इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चेकिंग की बजाए जवान ले रहे थे सेल्फी

इंदौर। कड़ाके की ठंड (COLD)  में पुलिस (police) के चेकिंग पाइंट (checking point) पर सख्ती के बजाए ठंड से बचने के उपाय करते भी पुलिस (police) वाले नजर आए। कहीं अलाव जलाकर ठंड (Cold) से बचाव किया जा रहा था तो कहीं समय गुजारने के लिए फोटो सेशन भी चल रहा था। इतना ही नहीं इन फोटो को सोशल मीडिया (social media) पर भी डाला गया।

[relpost)
इस दौरान कल रात 11 बजे से 2 बजे तक पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस जवान चेकिंग को छोड़ अलाव जलाकर तापते रहे तो कुछ सडक़ पर सेल्फी लेते नजर आए। खजराना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य चेकिंग के साथ सडक़ों पर ग्रुप फोटो लेते रहे। एक अधिकारी ने तो फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। यह उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से लगातार शहर में सीरियल लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस एक मामले को सुलझाती है तो दूसरी वारदात हो जाती है। पुलिस कमिश्नरी लागू करने के बाद से लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

Share:

Next Post

चार साल बाद इंदौर से महू और पीथमपुर के बीच फिर शुरू होंगी बसें

Sun Dec 19 , 2021
2017 से बंद हैं इन मार्गों पर बसों का संचालन, एआईसीटीएसएल ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया बसें शुरू होने से यात्रियों को मिलेगा फायदा, फरवरी से मार्च के बीच होगा संचालन इंदौर। इंदौर (Indore) से महू और पीथमपुर (Mhow and Pithampur) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। चार साल बाद […]