img-fluid

अमेरिका की एयरस्ट्राइक पर आया सोनिया गांधी का रिएक्शन, कहा- ‘ईरान की धरती पर…’

June 22, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ईरान (Iran) में अमेरिकी हमलों (America Attack) को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ईरान की धरती पर की जा रही इस बमबारी और सुनियोजित हत्याओं की कड़ी निंदा करती है. सोनिया गांधी ने चेतावनी दी कि यह हमला क्षेत्र में युद्ध को और भड़का सकता है, जिसके गंभीर क्षेत्रीय और वैश्विक परिणाम होंगे.


उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई की तुलना हाल ही में इजरायल द्वारा गाजा में की गई अमानवीय कार्रवाइयों से करते हुए कहा कि जैसे वहां निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया, वैसे ही ईरान में भी यह हमला आम लोगों के जीवन और क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ज़ोर देकर कहा कि इस तरह की हिंसात्मक कार्रवाइयां न सिर्फ मानवता के खिलाफ हैं, बल्कि वैश्विक शांति के प्रयासों को भी कमजोर करती हैं.

Share:

  • हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 घंटे से खड़ा ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन

    Sun Jun 22 , 2025
    हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) के शमशाबाद एयरपोर्ट (Shamshabad Airport) पर आज ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) का एक विमान (Flight) रोक दिया गया. यह विमान हैदराबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन अचानक शमशाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही रोक दिया गया. इसके बाद दो घंटे तक विमान बिना उड़ान भरे वहीं खड़ा रहा. अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved