डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी (BJP) का घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है. संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है. फडणवीस ने कहा कि किसानों (Farmers) का कर्ज (Loan) माफ करेंगे. महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. इसके साथ ही और भी कई वादे किए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved