बड़ी खबर

स्टार एथलीट पीटी उषा जाएंगी राज्यसभा, पीएम मोदी ने दी बधाई


तिरुवनंतपुरम । भारत की स्टार एथलीट (Star Athlete of India) पीटी उषा (PT Usha) राज्यसभा के लिए (For Rajya Sabha) मनोनित की गई हैं (Have been Nominated) । उन्होंने 1984 के ओलंपिक खेलों में विश्व में चौथा स्थान हासिल किया था। सुपरस्टार सुरेश गोपी, डॉ. के. कस्तूरीरंगन, डॉ. एम.एस स्वामीनाथन, कार्टूनिस्ट अबू अब्राहम, जी. शंकर कुरुप, जी. रामचंद्रन और सरदार के.एम. पणिक्कर अन्य गणमान्य हस्तियों को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।


48 वर्षीय पीटी उषा कोझीकोड जिले के पय्योली की रहने वाली हैं और इस समय भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। वह अपना उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स भी चलाती हैं, जहां वह युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करती हैं।

पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने पीटी उषा का ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, “पीटी उषा जी हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षो में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई।”

Share:

Next Post

महाराष्ट्र की सियासत में फिर हलचल, दिल्ली पहुंचे नाना पटोले, कांग्रेस विधायकों पर गिर सकती गाज

Thu Jul 7 , 2022
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र की राजनीति सुर्खियों में छाई हुई है. पहले महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरने की वजह से राज्य की राजनीति में हलचल रही. अब एक बार फिर से राज्य की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में हाल ही […]