उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पंचायत चुनाव रोके और चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार छीने

उज्जैन। प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी हैं लेकिन जो पुराने जनप्रतिनिधि चुने हुए हैं उनको उनके अधिकार लौटाना चाहिए। इसे लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।13 जनवरी को श्री धाकड़ नेे पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ उज्जैन में प्रदर्शन किया और सरकार चेतावनी दी कि प्रदेश में पंचायत चुनाव कराओ या जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार लौटाओ, नहीं तो हम भोपाल में डेरा डालो- घेरा डालो आंदोलन करेंगे। गुरुवार को उज्जैन जिला पंचायत में जिले के पंचायत जनप्रतिनिधि एकत्रित हुए और शासन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुँचे जहां पर उन्होंने एडीएम संतोष टेगौर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, भरत मालवीय, मुकेश पटेल, महेंद्रसिंह बकानिया, ईश्वर कटारिया, कमल सिंह बड़ोदिया, दुलीचंद राजोरिया, नगजी परमार, कैलाश कटारिया मौजूद थे।

Share:

Next Post

स्नान वाले घाटों पर पुलिस... लोगों को भगाया

Fri Jan 14 , 2022
रामघाट की दुकानें भी बंद कराई…. कोरोना के कारण मकर संक्रांति का स्नान नहीं हुआ-फिर भी रामघाट पर पहुंच गए थे लोग उज्जैन। मकर संक्रांति के स्नान के लिए नर्मदा का पानी तो आ गया था लेकिन प्रशासन ने कोरोना के कारण स्नान पर रोक लगा रखी है और आज सुबह पुलिस भी वहाँ मौजूद […]