इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP : ब्यूरोक्रेसी पर सख्त ‘बुलडोजर मामा’, कड़े शब्दों में दी अफसरों को चेतावनी

भोपाल। बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ब्यूरोक्रेट्स (bureaucrats) को कड़ी चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि “सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे, बदलने में देर नहीं लगेगी”। सीएम ने साथ ही साथ सभी मंत्रियों को भी वीकली एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने बुधवार रात मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री (cabinet minister in ministry) और आला अफसरों (top officers) की बैठक ली।

इस दौरान सीएम ने कहा कि आज के ही दिन 2 साल पहले शपथ लेने के बाद इसी समय, इसी सभा कक्ष में कोविड की बैठक ली थी। आज फिर इसी जगह बैठक ले रहा हूं। कोविड की 500 से ज्यादा बैठकें कीं। सीएम ने कहा कि दो साल बाद फिर संकल्प लें, जो भी सुधार की जरूरत है, उसे करें।


सीएम ने कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अफसरों को साफ शब्दों में कहा कि मैंने जो निर्देश दिए हैं, उनका पालन करें। मैं भी परिश्रम की पराकाष्ठा करता हूं, आप भी प्रदेश को बेहतर बनाने में कसर नहीं छोड़ें। सीएम 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक भी करेंगे।

अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई
सीएम शिवराज ने कहा कि सिवनी, शहडोल, रतलाम, रायसेन में प्रभावी कार्रवाई की है। महिला अपराध, बेटियों से जुड़े अपराधों के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अपराधियों को छोड़ना नहीं है। सीएम ने निर्देश दिए कि लोगों को भय के साए में रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी है।

Share:

Next Post

नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती तक, जानिए अप्रैल माह के व्रत और त्योहार

Thu Mar 24 , 2022
नई दिल्ली: मार्च का महीना खत्म होने को है और अप्रैल शुरू होने वाला है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल (April) साल का चौथा महीना है. वहीं हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के हिसाब से देखा जाए तो अभी चैत्र का महीना चल रहा है, जो हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) का पहला महीना माना […]