इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हड़ताल, कलेक्ट्रेट के कामकाज की हालत और बिगड़ेगी


राजस्व निरीक्षकों ने पटवारियों का काम करने से किया इनकार, सोमवार से सामूहिक हड़ताल
इंदौर।  इंदौर सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों (Patwaris) द्वारा सरकार के खिलाफ काला मास्क व काली पट्टी बांधकर ( black band protest) विरोध करने के बाद 2 अगस्त को जहां सामूहिक हड़ताल (mass strike) पर जाने की तैयारी की है, वहीं 4 अगस्त से ऑनलाइन (online)  कार्यों का भी बहिष्कार (boycott) करने की घोषणा की गई है। उधर राजस्व निरीक्षकों ने भी पटवारियों का काम करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते कलेक्ट्रेट (collectorate) के कामकाज की हालत ध्वस्त होने की आशंका है।


पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज परिहार ने बताया कि पिछले कई दिनों से पटवारियों (Patwaris) द्वारा हड़ताल की जा रही है, इसके बावजूद सरकार सुध नहीं ले रही है। इसको लेकर पटवारियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। सरकार ने अगर मांगें नहीं मानीं तो 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की जाएगी। उधर पटवारियों की हड़ताल के बीच राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष मनीष भार्गव ने कहा कि संघ पटवारियों (Patwaris)  के आंदोलन का नैतिक समर्थन कर रहा है, इसलिए राजस्व निरीक्षक पटवारियों के काम नहीं करेंगे।


हड़ताल से राजस्व का कामकाज प्रभावित
पटवारियों (Patwaris)  द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp group) के साथ ही सारा ऐप को भी एग्जिट कर दिया है। इसी ग्रुप के जरिए पीएम किसान, फसलों की गिरदावरी, फसल कटाई प्रयोग और सीएम वेरिफिकेशन सहित अन्य कार्य होते हैं, मगर पटवारियों के ग्रुप से हटने के कारण काम प्रभावित हो रहे हैं।

Share:

Next Post

बड़ी खबर : Virat Kohli के सबसे खास गेंदबाज ने लिया संन्यास

Sat Jul 31 , 2021
डेस्क। 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय रहने के बाद श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब आप कहेंगे कि गेंदबाज श्रीलंका के तो फिर ये भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के चहेते कैसे हुए? तो इस बड़े सवाल का जवाब छिपा है […]