img-fluid

अमेरिका से एशियाई मार्केट तक में जोरदार तेजी, किस करवट बैठेगा भारतीय शेयर बाजार?

June 09, 2025

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं औऱ बीते सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार की धुआंधार तेजी जारी रह सकती है. दरअसल, एक ओर जहां अमेरिकी (America) बाजार बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे, तो सोमवार को तमाम एशियाई शेयर मार्केट (Asian markets) खुलने के साथ ही ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी की अगर बात करें, तो Gift Nifty करीब 50 अंक की तेजी लेकर ट्रेड कर रहा था.

US मार्केट में हरियाली का एशिया में असर
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों (US Market) में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी. Dow Jones से लेकर Nasdaq तक 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए. डाउ जोंस जहां 443.13 अंक या 1.05% की बढ़त लेकर 42,762.87 पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स 231.50 अंक या 1.20% की तेजी के साथ 19,529.95 पर बंद हुआ था. इसके अलावा S&P500 की बात करें, तो ये इंडेक्स भी 61.06 अंक या 1.03 फीसदी उछलकर 6000.36 पर बंद हुआ था. अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का असर सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी के रूप में दिखा है.

गिफ्ट निफ्टी से जापान के निक्केई तक में तेजी
एशियाई बाजारों पर नजर डालें, तो सोमवार को ज्यादातर Asian Share Markets में कारोबार ग्रीन जोन में शुरू हुआ. Gift Nifty जहां शुरुआती कारोबारी में 50 अंक तक उछल गया, तो वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei) 378.67 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 38,120.28 पर कारोबार करता दिखाई दिया. अन्य एशियाई बाजारों की बात करें, तो हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng) 288.51 अंक या 1.21% की तेजी लेकर 24,081.06 पर ट्रेड करता दिखा. साउथ कोरिया का कोस्पी भी तूफानी रफ्तार से भागता नजर आया और खबर लिखे जाने तक ये 54.27 अंक या 1.93% की उछाल के साथ 2864.89 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स-निफ्टी की तेजी रह सकती है जारी
भारतीय शेयर मार्केट के लिए ये पॉजिटिव संकेत हैं और सेंसेक्स-निफ्टी में बीते शुक्रवार की जोरदार तेजी जारी रह सकती है. बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 746.95 अंक या 0.92% की उछाल के साथ 82,188.99 पर क्लोज हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (NSE Nifty) 252.15 अंक या 1.02% चढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ था.

बीते सप्ताह निवेशकों की खूब कमाई
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ था और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में कंबाइंड रूप से 1,00,850.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा कमाई मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को हुई.

Share:

  • रणबीर-आलिया का 250 करोड़ का आलिशान बंगला बनकर तैयार

    Mon Jun 9 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों पिछले काफी समय से अपने नए घर में जाने के लिए बेताब थे। ऐसे में अब उनका नया सपनों का आशियाना (Asiana) बनकर तैयार हो गया है। रणबीर और आलिया को इस घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved