विदेश

चीन में शिक्षा में सुधार के फैसलों का छात्र कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

बीजिंग। चीन (China) में लागू किए जा रहे शिक्षा सुधारों (education reforms) के विरोध में छात्र सड़क पर आ गए हैं। जिंग्सू प्रांत में शिक्षण संस्थान का स्तर नीचा किए जाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग (Police use force on students) किया जिसमें कई छात्रों को चोट आई (many students injured) हैं। चीन के पांच शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने सरकार के फैसले के खिलाफ मिलकर अभियान चलाने का एलान किया है। ये अपने शिक्षण संस्थानों का स्तर घटाए जाने का विरोध कर रहे हैं।



छात्रों का कहना है कि इससे उनका भविष्य प्रभावित होगा और उनकी पढ़ाई के साल बर्बाद हो जाएंगे। इन छात्रों पर बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार करने के कई वीडियो ऑनलाइन मीडिया पर आए हैं। नेशनल एजूकेशन ब्यूरो(National Education Bureau) के मई में जारी आदेश के तहत कई हायर टेक्निकल कॉलेजों को अंडर ग्रेजुएट स्तर के वोकेशनल स्कूलों में समाहित कर दिया गया है। इससे उन कॉलेजों की पुरानी मान्यता खत्म हो गई है और उनकी डिग्री का महत्व भी कम हो गया है।

Share:

Next Post

जी-7 शामिल होने ब्रिटेन पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति, पद संभालने के बाद बाइडन की पहली विदेश यात्रा

Thu Jun 10 , 2021
लंदन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति (president of america) बनने के बाद जो बाइडन(Joe Biden) अपने पहले विदेश दौरे(first foreign tour) पर ब्रिटेन (Britain)पहुंचे हैं। यहां पर वो कॉर्नवेल में होने वाले जी-7 सम्‍मेलन (G-7 conference) में हिस्‍सा लेने के लिए पहंचे हैं। ये सम्‍मेलन 11-13 जून तक चलेगा। उनकी ये यात्रा कई मायनों में बेहद खास […]