जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

चीनी देती है मोटापे और हार्ट संबंधी रोगों को जन्म, और भी हैं कई खतरें

मीठा खाना (Sweet food) अच्छी बात है लेकिन अत्यधिक मीठा खाना बहुत सारी बीमारियों को दावत देना है इसलिए अगर आप भी मीठे के शौकीन हैं तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि ज्यादा चीनी का सेवन मोटापे और हार्ट संबंधी रोगों (Obesity and heart related diseases) को जन्म देता है, जो कि सेहत (Health) के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, ये कहना हमारा नहीं बल्कि यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (European Society of Cardiology) में छपे शोध का है, जिसमें कहा गया है कि जब हम बहुत अधिक चीनी का उपभोग करते हैं, तो हमारे शरीर के हार्ट और पेट के पास अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है, जो कि गंभीर बीमारियों को जन्म देती है।


शोध में कहा गया है कि अतिरिक्त चीनी की खपत दुनिया भर में बड़ी समस्या है। प्रति व्यक्ति शर्करा पेय की सर्वाधिक बिक्री वाले छह देश चिली, मैक्सिको, अर्जेंटीना, पेरू, अमेरिका और सऊदी अरब हैं। एशिया, अफ्रीका और रूस में भी चीनी की मांग एकदम से बढ़ी है।

मीठा खाने से इंसान की ऊर्जा कम होती है
ज्यादा मात्रा में मीठा खाने के बाद हमारे शरीर पर शुगर क्रैश का असर दिखता है, जिससे इंसान की ऊर्जा कम होती है, उसे आलस्य आता है, उसे बेटाइम नींद भी ज्यादा आने लगती है, जबकि सोने के समय वो थोड़ी परेशानी का अनुभव करता है।

ज्यादा मीठा खाने से इंसान को मोटापा, मधुमेह और हार्ट संबधित रोग हो जाते है। मोटापे के कारण कई रोग पनपते हैं। दिल संबंधी, ब्लडप्रेशर संबंधी, गैस संबंधी, डायबिटीज संबंधी आदि कई तरह की बीमारियों का संबंध मोटापे से होता है। मोटापा बदसूरती को भी जन्म देता है, इंसान की कमर, जांघ, पेट पर अतिरिक्त फैट नजर आता है।

अत्यधिक मीठा खाने से सिरदर्द भी होता है, मीठा खाने से तनाव भी पैदा होता है। चीनी का सेवन ज्यादा करने वाले लोगों में मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। यहां बतादेंं क  सुक्रोज प्राकृतिक रूप से फलों, सब्जियों में पाया जाता है, इसलिए हमें उन चीजों का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक चीजें नुकसान नहीं करतीं।

 

 

Share:

Next Post

अब हर घर में पहुंचेगा सस्ता LPG कनेक्शन, यहां जानें पूरी जानकारी...

Sat Mar 20 , 2021
नई दिल्ली । बहुत जल्द देश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन (Lpg connection) लगेगा. देशभर में करीब 100 प्रतिशत LPG प्रवेश के बाद अब हर शहर के प्रत्येक क्षेत्र को गैस वितरण (CGD) कवरेज की योजना है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) अगले छह महीनों के भीतर सीजीडी बोली के 11वें राउंड […]