राजौरी। राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के साथ सटे दादल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार दोपहर से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए है। शहीद जवानों की पहचान श्रीजीत एम और सिपाही मारुप्रोलू जसवंत रेड्डी के रूप में की गई है।
पिछले सप्ताह मंगलवार.बुधवार की रात को नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा कुछ संदिग्धों की हलचल देखी गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा से साथ सटे दादल तथा इसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर कुछ राउंड गोलीबारी की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर भी जवाबी फायर किया लेकिन इसके बाद गोलीबारी बंद हो गई और आतंकी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी बंद होते ही एक बार फिर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद से पिछले नौ दिन से सुंदरबनी के सीमांत इलाकों में आतंकियों की तलाश की जा रही थी।
गुरूवार दोपहर को जब सुरक्षाबल नियंत्रण रेखा से सटे दादल इलाके के जंगलों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए थे तभी वहां छिपे आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल जवानों को तुरन्त सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दोनों जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। (एजेंसी, हि.स.)
नई दिल्ली। ‘सुल्ली डील’ मोबाइल एप्लिकेशन पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डाले जाने को लेकर सोशल मीडिया पर हुए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने यह एफआईआर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर मिली एक शिकायत पर की है। यह जानकारी दिल्ली […]
अहमदाबाद । दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) बने भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel) करीब 25 लाख रुपये की (Worth Rs. 25 Lakhs) डायमंड की ज्वेलरी (Diamond Jewelery) के मालिक हैं (Owns) । भूपेंद्र पटेल की पत्नी ज्वेलरी की कफी शौकीन हैं। उनके पास सोने-चांदी के 4 किलो से अधिक के गहने हैं। इसमें 950 ग्राम […]
नई दिल्ली: भारत (India) में ईरान (Iran) के राजदूत अली चेगेनी ने भारत को ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश कच्चा तेल (Crude Oil) और गैस के निर्यात के लिए रुपया-रियाल व्यापार फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच […]
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स (State Employees and Pensioners) के महंगाई भत्ते में (In Dearness Allowance) 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की (Has Increased by 4 Percent) । राज्य सरकार कार्मिक कल्याण के लिए निरंतर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री ने हमेशा की […]