खेल

सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- यह वर्ल्ड कप का साल है, आप नहीं कर सकते ऐसा

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद कई दिग्गजों के निशाने पर है. पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह वर्ल्ड कप का साल है और आपको फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है. ऐसे में आपको अपनी कमियों को याद रखना होगा, भले ही आईपीएल शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को 21 रन से हराया. इस तरह से उसने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.

भारत ने 2019 के बाद घर पर कोई वनडे सीरीज गंवाई. वनडे वर्ल्ड कप भी इसी साल भारत में होना है. स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन फील्डिंग के दम पर भारतीय बल्लेबाजों को शॉट लगाने के लिए मजबूर कर किया. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को आसानी से एक रन नहीं मिल रहे थे. ऐसे में उन्होंने धैर्य खो दिया और वह शॉट खेलने लगे, जैसा वे अधिकतर नहीं करते हैं. टीम को अपनी इस बड़ी कमी की ओर देखना होगा.


आईपीएल है, लेकिन भूलना नहीं है
सुनील गावस्कर ने कहा कि अब टी20 लीग आईपीएल शुरू होने जा रहा है, लेकिन टीम को इस कमी को नहीं भूलना चाहिए. टीम कभी-कभी इसे भूलने लगती है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप में हमें फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से उतरना पड़ा सकता है. उन्होंने कहा कि जब आप 270 या 300 के स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको 90 या 100 की पार्टनरशिप की जरूर होती है. इससे आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा कि मैच में भारतीय खिलाड़ी कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच जरूर साझेदारी हुई, लेकिन यह बहुत बड़ी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया ने लाजवाब फील्डिंग की. उनकी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी और कसी हुई थी. वे स्टंप टू स्टंप गेंद डाल रहे थे. मालूम हो कि लेग स्पिनर एडम जंपा ने मैच में सबसे अधिक 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं सीरीज में 2 अर्धशतक लगाने वाले मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

Share:

Next Post

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतपाल सिंह का खास गोरखा बाबा गिरफ्तार

Thu Mar 23 , 2023
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमृतपाल सिंह के सहयोगी तेजिंदर सिंह उर्फ​​ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोरखा बाबा खन्ना के मलौद थाने के मंगेवाल गांव का रहने वाले है. वह अक्सर अमृतपाल के साथ रहता था और अजनाला […]