img-fluid

सुपरस्टार्स 33 साल बाद ‘थलाइवर 170’ फिल्म में एक साथ नजर आएंगे, फर्स्ट डे शूट की तस्वीर की शेयर

October 26, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अमिताभ बच्चन बॉलीवुड (amitabh bachchan bollywood)के शहंशाह हैं तो रजनीकांत साउथ (Rajinikanth South)के थलाइवा हैं. ये दोनों सुपरस्टार्स (superstars)दशकों से अपनी दमदार एक्टिंग (acting)की बदौलत दर्शकों के दिलों ही नहीं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian film industry)पर भी राज कर रहे हैं. अपने अब तक के करियर में अमिताभ और रजनीकांत ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 1991 में दोनों मुकुल एस. आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हम’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. अमिताभ और रजनीकांत को एक साथ पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. वहीं लगभग 33 सालों के बाद दोनों दिग्गज एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. इस खबर ने इन सुपरस्टार्स के फैंस को बेहद खुश कर दिया है.


33 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगें अमिताभ-रजनीकांत

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस 33 सालों से इंतजार कर रहे थे वहीं अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल दोनों स्टार्स टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित थलाइवर 170 नाम की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फिलहाल अमिताभ और रजनीकांत अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं.

इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने ग्रे कलर का सूट पहने हुए एक लैंस से देखते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ बिग बी ने लिखा, ”इस पल को बड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं. 33 साल बाद द थलाइवर, रजनीकांत सर के साथ काम का पहला दिन” उन्होंने रजनीकांत साथ अपनीएक मोनोक्रोम तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा, “द थलाइवर .. !! व्हाट एन ऑनर.”

रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर जताई एक्साइटमेंट

वहीं बिग बी की तरह साउथ इंडस्ट्री के लीजेंड रजनीकांत ने भी ऊंचाई एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए स्माइल कर रहे हैं. जनीकांत ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “33 साल बाद, मैं अपने गुरु, श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ग्नानवेल द्वारा निर्देशित अपकमिंग “थलाइवर 170” में फिर से काम कर रहा हूं. मेरा दिल ख़ुशी से धड़क रहा है!”

अमिताभ बच्चन-रजनीकांत वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में गणपत में नजर आए हैं. फिलहाल वे द उमेश क्रॉनिकल्स, कल्कि 2898 एडी, बटरफ्लाई और थलाइवर 170 नाम की फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं रजनीकांत की लास्ट रिलीज फिल्म ‘जेलर’ एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी और ये ब्लॉकबस्टर रही है. इसके बाद, वह तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा लाल सलाम के अलावा ‘थलाइवर 170’ और ‘थलाइवर 171’में नजर आएंगें.

Share:

मैक्सवेल ने रचा इतिहास, World Cup में जड़ा सबसे तेज शतक, मार्करम का रिकॉर्ड 19 दिन में टूटा

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज (Australia’s stormy batsman) ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विश्व कप (World Cup) में इतिहास रच दिया। उन्होंने बुधवार (25 अक्तूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ 40 गेंद में शतक (fastest century in World Cup history) लगा दिया। यह विश्व कप इतिहास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved