विदेश

ब्राजील की संसद और सुप्रीम कोर्ट में घुसे पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थक, मचाया उत्‍पात

ब्रासीलिया (Brasilia)। ब्राजील (Brazil) से इस समय श्रीलंका जैसी तस्‍वीरें देखने को मिल रही है। ब्राजील (Brazil) के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Former President Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) में जमकर हंगामा किया। पिछले हफ्ते लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula de Silva) के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के विरोध में प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए कांग्रेस, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए। पुलिस ने सरकारी इमारतों में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि इस घटना ने अमेरिका की कैपिटल हिंसा की यादें ताजा कर दी। राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला, जो अरराक्वारा के दक्षिणपूर्वी शहर में गंभीर बाढ़ से प्रभावित एक क्षेत्र का दौरा कर रहे थे उन्होंने ब्रासीलिया में एक संघीय हस्तक्षेप की घोषणा करते हुए एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए, जिससे उनकी सरकार को राजधानी में कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए विशेष अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि इन फासीवादी कट्टरपंथियों ने कुछ ऐसा किया है जो इस देश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया है। 77 वर्षीय अनुभवी वामपंथी नेता ने चुनावों में बोल्सनारो को हराकर पदभार संभाला था। उन्होंने कहा कि हम पता लगाएंगे कि ये उपद्रवी कौन हैं और कानून की पूरी ताकत के साथ उनसे निपटेंगे। चुनाव में बोल्सोनारो को बुरी तरह से हराने के बाद से लूला को सत्ता संभालने से रोकने के लिए कट्टरपंथी बोल्सोनारो समर्थक ब्राजील में सेना के ठिकानों के बाहर सैन्य हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।



वहीं प्रदर्शनकारियों की भीड़ रविवार को कांग्रेस भवन की छत पर चढ़ गई। सोशल मीडिया फुटेज में दंगाइयों को कांग्रेस भवन में प्रवेश करने के लिए दरवाजे और खिड़कियां तोड़ते हुए देखे जा सकता है। फिर सामूहिक रूप से अंदर भागते हुए, सांसदों के कार्यालयों को तोड़ते हुए और विधायिका के फर्श पर स्लोप्ड स्पीकर के डायस का उपयोग स्लाइड के रूप में करते हुए दिखाया गया है। एक वीडियो में बाहर भीड़ को एक पुलिसकर्मी को उसके घोड़े से खींचकर जमीन पर गिराते हुए दिखाया गया है।

इस मामले में स्‍थानीय पुलिस ने ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स स्क्वायर के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बना रखा था। उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस, प्लानाल्टो और सुप्रीम कोर्ट की क्लासिक इमारतों से दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी। विफल रहने के बाद, सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए घोड़ों पर सवार दंगा पुलिस का इस्तेमाल किया और हेलीकॉप्टरों से आंसू गैस के गोले छोड़े इसके बाद लोग यहां वहां भागते नजर आए इसके बाद भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।

इस मामले में अमेरिका अपनी नजर बनाए हुए है और अमेरिका ने कहा कि ब्राजील में लोकतंत्र को कमजोर करने के “किसी भी प्रयास की निंदा करता है”, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इस “स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.” यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने भी निंदनीय को ट्वीट किया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ब्राजील के संस्थानों के सम्मान के लिए कहा और लूला को “फ्रांस का अटूट समर्थन” भेजा।

Share:

Next Post

अब इंडिगो की फ्लाइट में कैप्टन सहित एयर होस्टेस के साथ मारपीट-छेड़खानी

Mon Jan 9 , 2023
पटना (patana) । दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) आ रही इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) में रविवार देर रात कैप्टन सहित एयर होस्टेस (air hostess with captain) के साथ छेड़खानी और मारपीट (molestation and assault) की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली से पटना आ रही एक फ्लाइट में शराबियों ने […]