इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश

सरेंडर राहुल ने मोबाइल को कर दिया फार्मेट, बोला- पत्नी मेरे साथ नहीं भागी

इंदौर। खंडवा रोड स्थित सांई बाग (Sai Bagh on Khandwa Road) में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की आत्महत्या के मामले में सरेंडर हुए राहुल नवलानी (Rahul Navlani) ने अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया। उसके साथ आरोपी बनी उसकी पत्नी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।


पुलिस ने वैशाली की आत्महत्या के मामले में राहुल और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया था। पुलिस का कहना है कि राहुल को रिश्तेदार की गाड़ी में भागते हुए गिरफ्तार किया है। हालांकि राहुल के सरेंडर होने की चर्चा भी है। राहुल और उसकी पत्नी साथ भागे थे। राहुल की पत्नी कहां है, वह जानता है, लेकिन वह उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दे रहा है। उसका कहना है कि वह वैशाली से शादी करना चाहता था, लेकिन पत्नी ऐसा नहीं होने देना चाहती थी। इसी बात को लेकर पत्नी उसे छोडक़र मायके भी चली गई थी। राहुल ने योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया, ताकि उसके द्वारा वैशाली के मंगेतर को किए गए मैसेज की डिटेल पुलिस को पता नहीं चले। राहुल के मोबाइल का डाटा फिर से रिकवर करने की बात भी पुलिस कह रही है।

Share:

Next Post

मुंबई के जाने-माने बिल्डर पारस पोरवाल ने की आत्महत्या, इमारत की 23वीं मंजिल से लगाई छलांग

Thu Oct 20 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक बड़े बिल्डर पारस पोरवाल ने आत्महत्या करके जान दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डर ने इमारत की 23वीं मंजिल से छलांग लगाई थी जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई। वह दक्षिण मुंबई के भायखला में रहते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि बिल्डर पारस […]