नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नवंबर से पहले इसकी घोषणा हो सकती है. इस बीच एक सर्वे ( Survey) सामने आया है, जिसके आंकड़े (Figures) चौंकाने वाले हैं. ओपिनियल पोल (Opinion Poll) से पता चला है कि इस बार बिहार चुनाव में एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India Coalition) को कितनी सीटें (Seats) मिल सकती हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में होगी.
पोल ट्रैकर के सर्वे के मुताबिक इंडिया गठबंधन इस बार एनडीए से आगे निकल सकता है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन इंडिया को चुनाव में 44.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. बिहार में इंडिया महागठबंधन का सबसे अहम चेहरा आरजेडी के तेजस्वी यादव हैं. सर्वे के मुताबिक तेजस्वी युवाओं की पहली पसंद बन सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का एनडीए गठबंधन दूसरे नंबर पर रह सकता है. उसे 42.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटे हैं और बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. सर्वे की मानें तो इस बार इंडिया महागठबंधन की सरकार बन सकती है. इंडिया महागठबंधन को 126 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा और जेडीयू का एनडीएम गठबंधन 112 सीटों पर सिमट सकता है. जनसुराज पार्टी को महज 1 सीट मिलने की उम्मीद है. बाकी 8 सीटें अन्य पार्टियों को मिल सकती हैं.
पोल ट्रैकर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो बार सर्वे किया है और दोनों बार इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता दिखा है. 8 जून को किए गए सर्वे में इंडिया गठबंधन को 121 से 131 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया. वहीं एनडीए को 108 से 115 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया. जन सुराज पार्टी को 0 से 3 सीटें और अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है.
सर्वे में मुख्यमंत्री के लिए भी पहली पसंद का पता चला है. बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को पहली पसंद बताया है. तेजस्वी के पक्ष में 43 प्रतिशत लोगों ने मत दिया है. वहीं नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर हैं. नीतीश को 31 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. प्रशांत किशोर तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved