नई दिल्ली । 14 मार्च को होली (Holi)मनाई जाएगी. हिंदू धर्म(Hinduism) में होली को महापर्व (Holi is a great festival)माना गया है, इस साल ज्योतिष (Astrology)की नजर से भी होली(Holi) बहुत खास है. साथ ही इस साल होली के दिन और इसके आसपास चंद्र ग्रहण व सूर्य ग्रहण जैसी अहम खगोलीय घटनाएं भी हो रही हैं. कुल मिलाकर होली कई सारे बदलावों की गवाह बनने जा रही है.
होली पर कई ग्रह बदलेंगे चाल
इस साल होली के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लग रहा है. साथ ही इसी दिन ग्रहों के राजा सूर्य भी गोचर करके मीन राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं. इससे मीन राशि में सूर्य-चंद्र की युति बन रही है. इसके ठीक 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण लग रहा है. साथ ही इसी दिन शनि गोचर करके मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ढाई साल बाद शनि गोचर करेंगे और यह बहुत बड़ा बदलाव है. इन सारे परिवर्तनों का सभी 12 राशियों पर प्रभाव होगा, वहीं 5 राशियों के लिए अच्छा नहीं रहेगा.
विवाद, धन हानि के योग
होली और इसके आसपास हो रहीं ये बड़े ग्रह गोचर 5 राशि वालों को खासा नुकसान दे सकते हैं. ये राशियां हैं – मेष, मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन राशि. इन लोगों को होली से पहले से ही सतर्कता बरतनी चाहिए. किसी से विवाद हो सकता है. बिना सोचे-समझे किया गया निवेश भारी नुकसान करवा सकता है. आर्थिक तंगी हो सकती है. पैसों का लेन-देन संभलकर रहें. सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. मेष राशि वालों पर तो 29 मार्च से शनि की साढ़ेसाती शुरू होने वाली है, लिहाजा उन्हें विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved