देश

दो दिन में सुशांत 4.30 करोड़ की एफडी तोड़ी गई, ईडी की जांच में हुआ खुलासा

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई और ई़डी की जांच जारी है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से ईडी की पूछताछ में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं। ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि सुशांत के अकाउंट से दो दिन के अंदर कुल 4.30 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्युरिटी से पहले तोड़ ली गई थी। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इसे संदिग्ध मानते हुए रिया चक्रवर्ती और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ भी की।
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर श्रुति मोदी ने जवाब में कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता, क्योंकि बैंकों का काम वह नहीं देखती थी। हालांकि, सुशांत के प्रोफेशनल और फाइनेंशियल से जुड़े ज्यादातर बड़े फैसले रिया ही लिया करती थी। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने अपने जवाब में कहा कि यह सुशांत ही बता सकता था कि उसने एफडी क्यों तुड़वाई थी। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने 26 नवंबर 2019 को एक प्राइवेट बैंक में 2 करोड़ और 2.5 करोड रुपये की 2 एफडी कराई थी। 28 नवंबर 2019 को दोनों एफडी तुड़वा दी गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सुशांत ने अपनी बड़ी बहन के नाम ये फिक्स्ड डिपॉजिट कराए थे।
रिया से उनकी सोर्स ऑफ इनकम के बारे में भी पूछताछ हुई, लेकिन वह अपनी कमाई के स्रोत के बारे मे नहीं बता पाईं। सूत्रों के मुताबिक, 5 साल के ITR को लेकर रिया चक्रवर्ती से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी ज्यादा नहीं है। उनकी कमाई, खर्च, प्रॉफिट और लॉस से जुड़ी जानकारी उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह ही देखते हैं, जिसके बाद प्रवर्तन निर्देशालय की टीम ने उनसे भी आईटीआर और सोर्स ऑफ इनकम को लेकर पूछताछ की है।
हालांकि ईडी के सूत्रों के मुताबिक रिया बॉलीवुड से होने वाली कमाई की जगह सोशल कॉज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होने वाली कमाई को अपनी बढ़ी हुई इनकम का आधार बता रही हैं। ये सही नहीं बैठता है। इसके अलावा रिया आय के स्रोतों के कोई ऑफिसियल इनकम का सोर्स नहीं बता पाई हैं। उनकी इनकम, इन्वेस्टमेंट और खर्च का सही-सही आकलन नहीं हो पाया है।

Share:

Next Post

पायलट कैंप की वापसी पर अशोक गहलोत समर्थक विधायकों में नाराजगी

Wed Aug 12 , 2020
लोकतंत्र को बचाने के लिए कई बार हमें सहन भी करना पड़ता है मुख्यमंत्री गहलोत बोले- परेशान होना स्वाभाविक जयपुर। राजस्थान में एक महीने से अधिक समय तक चले सियासी संग्राम के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट कैम्प में कराई गई सुलह के बावजूद भी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। […]