देश

सुशांतसिंह राजपूत सुसाइडः नारायण राणे ने कहा-आत्महत्या नहीं मर्डर है, दबाव में मुंबई पुलिस

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हर कोई अपनी बात रख रहा है। जाहे आम हो या खास सभी सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व सीएम नारायण राणे ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की उनकी हत्या हुई है। राणे ने मुंबई पुलिस पर भी दबाव में जांच करने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएण नारायण राणे का मानना है कि दिशा सालियान की खुदकुशी से सुशांत सिंह राजपूत का केस जुड़ा हुआ है।
नारायण राणे ने कहा, ”जो जानकारी मिली उससे मुझे लगा कि ये आत्महत्या नहीं है, मर्डर है। मुंबई पुलिस यह समझ कर मामले की जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है। मुंबई पुलिस किसी दबाव में आ कर मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस किसी प्रोटेक्ट कर रही है ऐसा मुझे लगता है। इसलिए मुंबई पुलिस के ऊपर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा है।
राणे ने कहा, इस केस में सीबीआई इंक्वाइरी के लिए मैंने वकालत की थी। सीबीआई जांच में असलियत सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट में केस के जाने के बाद लोगों को विश्वास हुआ है कि इस केस में सुशांत को इंसाफ मिल पाएगा। शिवसेना के नेताओं पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने कहा, इस केस में शिवसेना के नेता- संजय राउत अडंगा लगा रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे डाउट हो जाता है इनका भी कुछ इस केस से जुड़ाव है। जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारंटीन करने की कोई जरूरत नहीं थी। जैसे ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरेस्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदोबस्त मुंबई पुलिस कर रही थी।
दिशा सालियान की आत्म हत्या के बारे में बोलते हुए राणे ने कहा कि जिस तरह रिपोर्ट पोस्टमार्टम में आई उससे ये साफ होता है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की है। दिशा सालियान की खुदकुशी से सुशांत सिंह राजपूत का केस पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।

Share:

Next Post

छत्‍तीसगढ़ में फिर मिला हाथी का शव

Sun Aug 16 , 2020
सूरजपुर । छत्‍तीसगढ़ में हाथियों की मौत का स‍िलस‍िला थम नहीं रहा है। इसी बीच रव‍िवार सुबह सूरजपुर ज‍िले में एक और हाथी की मौत हो गई है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी जांच में जुटे हैं। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर करंजवार के जंगल में […]