img-fluid

स्वीडन : स्कूल में हुई फायरिंग से बचकर निकली युवती ने बयां किया मंजर

  • February 05, 2025

    नई दिल्ली. स्वीडन (Sweden) के ऑरेब्रो (Orebro) में मंगलवार को हुए एक हमले में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वीडिश पुलिस ने बताया कि एक स्कूल (school) में हुई गोलीबारी में करीब 10 लोग मारे गए हैं. यह स्वीडन में हुआ सबसे घातक हमला है. प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने इसे देश के लिए दुखद दिन बताया. हमलावर सीरियाई मूल (Syrian Origins) का बताया जा रहा है. हमलावर का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि मृतकों में हमलावर भी शामिल है, जिसने आत्महत्या कर ली.

    स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा, “यह स्वीडन की विरासत में मिली समस्या है. वे बहुत लंबे समय से विकसित हो रहे हैं. हिंसा की लहर पर हमारा नियंत्रण नहीं है, यह बिल्कुल स्पष्ट है.”


    इस बीच इस हमले की प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आया है, जो खुद इस घातक हमले से बचकर निकली है. जब गोलीबारी हुई, तब स्कूल में मौजूद एक युवती ने घटना के बारे में बताया, “मेरे बगल में बैठे एक व्यक्ति के कंधे में गोली लगी थी. उसका बहुत खून बह रहा था. मैंने और मेरे दोस्त ने घायल व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की, क्योंकि एंबुलेंस और पुलिस तब तक नहीं पहुंची थी.”

    उसने बताया, “मेरे बगल में बैठे एक व्यक्ति को कंधे में गोली लगी थी. उसका बहुत खून बह रहा था. जब मैंने पीछे देखा तो मैंने देखा कि फर्श पर तीन लोग खून से लथपथ पड़े थे. हर कोई हैरान था. लोग चिल्ला रहे थे, बाहर निकलो-बाहर निकलो. मैंने और मेरे दोस्त ने घायल व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की. पुलिस मौके पर नहीं थी और न ही एम्बुलेंस. इसलिए हमें मदद करनी पड़ी. मैंने अपने दोस्त की शॉल ली और उसे उसके कंधे पर कसकर बाँध दिया ताकि उसका खून ज़्यादा न बहे.”

    यूरोप में सबसे अधिक हिंसा स्वीडन में
    बता दें कि स्वीडन में 2023 में प्रति व्यक्ति क्रूर बंदूक हिंसा की दर यूरोपीय संघ में सबसे अधिक है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के आखिरी महीने में स्वीडन में 40 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. यह संख्या मात्र 10 मिलियन की आबादी वाले यूरोपीय देश के लिए एक भयावह संख्या है. स्वीडन में गिरोह कोई नई बात नहीं है. 90 के दशक से ही लॉस बैंडिडोस और हेल्स एंजल्स जैसे गिरोहों के बीच हिंसक प्रतिद्वंद्विता देखी गई है. इन गिरोहों को उनके सदस्यों के धूप के चश्मे, चमड़े की जैकेट और हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है.

    Share:

    MP: BSF की भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 9 अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वरों ने दिए पेपर

    Wed Feb 5 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में टेकनपुर (Tekanpur) में स्थित BSF ट्रेनिंग सेंटर (BSF Training Center) में हुई आरक्षक भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Examination) में नौ फर्जी अभ्यर्थियों के बैठने का खुलासा हुआ है। यह फर्जीवाड़ा दस्तावेजों व बायोमैट्रिक जांच के दौरान पकड़ में आया है। SSC द्वारा केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved