खेल बड़ी खबर

टी-20 विश्व कप: आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच होगा मुकाबला

ब्रिसबेन। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 31वें मुकाबले में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीमें (Australia and Ireland teams) आमने-सामने होंगी। यह मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा मैच बारिश से धुल गया। आयरलैंड ने सुपर-12 में अब तक एक मैच जीता (बनाम इंग्लैंड) और एक हारा (बनाम श्रीलंका) है, उसका एक मैच बारिश से रद्द (बनाम अफगानिस्तान) हुआ है।


कीवियों के खिलाफ बड़े अंतर से मिली हार और एक मैच रद्द होने से गत विजेता टीम के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। टीम को शेष दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच के लय में नहीं होने से टीम को नुकसान हो रहा है।

संभावित एकादश: वार्नर, फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, मैक्सवेल, स्टोइनिस, टिम डेविड, वेड (विकेटकीपर), कमिंस, एश्टन एगर, स्टार्क, हेजलवुड।

आयरलैंड ने अपने प्रदर्शन से इस विश्व कप में काफी प्रभावित किया है। सुपर-12 में इंग्लैंड को हराने से पहले टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर बड़ा धमाका किया था। हालांकि टीम का आगे बढ़ना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि उसके शेष मैच बड़ी टीमों (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के खिलाफ हैं।

संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच एक बार आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को सात विकेट से जीता था। ये मुकाबला टी-20 विश्व कप 2012 के दौरान खेला गया था। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 123 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन (51) के अर्धशतक की बदौलत 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Share:

Next Post

भारत और खाड़ी देशों के बीच एफटीए वार्ता की शुरुआत अगले महीने संभव

Mon Oct 31 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य देशों (Gulf Cooperation Council (GCC) member countries) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) (Free Trade Agreement (FTA)) को लेकर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुक्त व्यापार समझौता की […]