विदेश

Taliban ने Afghanistan में विदेशी करंसी पर बैन लगाया

काबुल । तालिबान ने अफगानिस्तान (Taliban in Afghanistan) में विदेश करंसी के प्रयोग करने पर प्रतिबंध (ban on foreign currency) लगा दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि नागरिक, दुकानदार, व्यापारी और आम जनता अफगानिस्तान में विदेशी करंसी का प्रयोग नहीं करे। हुक्म न मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के बाजारों में अमेरिका की करंसी का अधिक प्रयोग किया जाता है। साथ ही व्यापार के लिए सीमा से लगे देश पाकिस्तान की करंसी का उपयोग भी होता है। 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अफगानिस्तान की 9.5 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की पहुंच पर रोक लगा दी है। अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। एजेंसी/हि.स.

Share:

Next Post

रतलाम में अनोखा महालक्ष्मी मंदिर, जहां सोने-चांदी के जेवर और सिल्लियां से सजाते हैं

Thu Nov 4 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (ratlam) में एक अनोखा महालक्ष्मी (unique lakshmi temple in ratlam) मंदिर है। जिस लोग कुबेर का खजाना कहते हैं। दरअसल हर साल दीपावली (Diwali) के मौके पर इस मंदिर में मां लक्ष्मी का दरबार गहनों और नोटों से सजाया जाता है। लोग अपने लाखों रुपये, सोने-चांदी के जेवर, सिल्लियां […]