बड़ी खबर

तेज प्रताप की दरियादिली, फुटपाथ पर पेन बेचने वाली बच्ची को गिफ्ट किया iPhone

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (RJD) सुप्रीमो (Rashtriya Democratic Dal (RJD) supremo) लालू प्रसाद के बड़े बेटे (elder son of Lalu Prasad) और विधायक तेज प्रताप यादव (MLA Tej Pratap Yadav) अपनी अनूठी कार्यशैली (unique working style) के चलते हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पटना में फुटपाथ पर पेन बेचने वाली एक लड़की को महंगा फोन गिफ्ट कर अपनी अनोखी दरियादिली (unique generosity) का परिचय दिया है। इसके बाद आरजेडी विधायक की हर तरफ जमकर तारीफ की जा रही है।


दरअसल, शनिवार शाम को विधायक तेज प्रताप अपने साथियों के साथ पटना के बोरिंग रोड पर खाने-पीने के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने सड़क पर एक बच्ची को कलम (Pen) बेचते हुए देखा। बच्ची को देखते ही तेज प्रताप ने अपनी गाड़ी रोक दी और फिर उससे मुलाकात करके उसके बारे में जाना। मुलाकात के दौरान बच्ची ने बताया कि उसका नाम मेघा है और वह पटना के पुनाइचाक की रहने वाली है। मेघा ने तेज प्रताप को बताया कि उसके पिता ऑटो रिक्शा चलाकर घर की रोजी-रोटी कमाते हैं।

लड़की से बातचीत के दौरान तेज प्रताप उससे काफी घुलमिल गए और अपना मोबाइल नंबर उस लड़की को दिया। लेकिन लड़की ने बताया कि उसके पास तो मोबाइल फोन नहीं है। जैसे ही विधायक ने सुना कि बच्ची के पास इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन नहीं है, तो वह उसको पास के ही के मोबाइल शोरूम में ले गए और फिर उसे 50 हजार रुपये कीमत का आईफोन गिफ्ट कर दिया।

तेज प्रताप से इतना महंगा फोन गिफ्ट में मिलने के बाद मेघा ने कहा कि वह अब इसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करेगी और भविष्य में पेन नहीं बेचेगी और स्कूल भी जाएगी। वहीं, तेज प्रताप ने मेघा को आईफोन गिफ्ट करने के बाद कहा, ‘इस फोन का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करना। अपना मोबाइल नंबर मैं तुम्हें दे रहा हूं। मुझसे तुम बात करती रहना।’

Share:

Next Post

अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के खिलाफ जल्द शुरू होगी दिवाला समाधान प्रक्रिया, NCLT ने दी मंजूरी

Tue Dec 7 , 2021
मुंबई । राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने सोमवार को अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के खिलाफ दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने की आरबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। सुनवाई के दौरान प्रदीप नरहरि देशमुख और कपल कुमार […]