देश राजनीति

तेजस्वी ने तीन पीढ़ियों के लिए संपत्ति का इंतजामः सुशील मोदी

पटना। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री ने राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार का राजकुमार बताते हुए जमकर हमला बोला।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, लालू यादव ने बीपीएससी के चेयरमैन बनाने के एवज में रामाश्रय प्रसाद यादव से अपने खास मो.शमीम तथा राकेश रंजन के नाम विजय बिहार को-ऑपरेटिव, दानापुर में साढ़े छह-छह हजार वर्गफीट के चार प्लॉट लिखवा दिया और बाद में उन दोनों को राज्यपाल के कोटे से एमएलसी बना कर प्लॉट अपने कब्जा में ले लिया। मो.शमीम और राकेश रंजन ने बाद में उन चारों प्लॉट को तेजस्वी और तेजप्रताप को वसीयत कर लिखा, यदि तेजस्वी और तेजप्रताप की मृत्यु हो जाती है तो उनके वैधानिक उत्तराधिकारी इसके मालिक होंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी बताएं कि क्यों कुमार राकेश रंजन और मो. शमीम ने उनकी तीन पीढ़ियों के लिए सम्पत्ति का इंतजाम किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Nov 4 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.18, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरदकार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी, बुधवार, 04 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का […]