img-fluid

Tesla की ‘दुश्मन’ ने उतारी नई गाड़ी, 50% सस्ते में कर दी लॉन्च

June 11, 2025

डेस्क: इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) का क्रेज बढ़ता जा रहा है, यही वजह है कि ऑटो कंपनियां (Auto Companies) ग्राहकों के लिए नए-नए मॉडल्स मार्केट में उतार रही हैं. अब हाल ही में BYD ने ग्राहकों के लिए नई इलेक्ट्रिक कार Seal 06 को लॉन्च कर दिया है, इस नई कार की कीमत कितनी है और एक बार फुल चार्ज होने पर ये गाड़ी कितने किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है? आइए जानते हैं.

इस कार की टक्कर एलन मस्क की Tesla Model 3 से होगी. बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक कार का साइज टेस्ला मॉडल 3 के बराबर है, इस कार की लंबाई 4720mm, चौड़ाई 1880mm और ऊंचाई 1495mm है. इस कार के दो बैटरी ऑप्शन्स उतारे गए हैं, 46.08kWh वाला वेरिएंट फुल चार्ज में 470 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. वहीं, 56.64kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 545 किलोमीटर तक दौड़ सकता है.


Seal 06 EV में ADAS सिस्टम, रोटेटिंग सेंटर इंफोटेंमेंट सिस्टम और छोटी ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. एंट्री लेवल मॉडल होने के बावजूद इस कार में हीटिंग/वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. बीवाईडी की इस नई गाड़ी को चीनी मार्केट में उतारा गया है,इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 109800 चीनी युआन (लगभग 13,06,789 रुपए) तय की गई है.

वहीं, दूसरी ओर चीनी मार्केट में Tesla Model 3 RWD की कीमत 235,500 चीनी युआन (लगभग 28,02,812 रुपए) से शुरू होती है. बीवाईडी के इस नए मॉडल की कीमत इतनी ज्यादा कम है कि इस वजह से टेस्ला जैसी अन्य वाहन निर्माताओं पर चीन के प्रतिस्पर्धी ईवी बाजार में प्रेशर पड़ने की संभावना है. याद दिला दें कि मई में चाइना ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने बीवाईडी को गाड़ियों की कीमत में 34 फीसदी की कटौती करने पर वॉर्निंग भी दी थी, क्योंकि कंपनी के इस फैसले से पूरे मार्केट पर इसका असर पड़ेगा.

Share:

  • ये तो वही हुआ, जैसे दूध की रखवाली करे बिल्ली... राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान संग UN पर ली चुटकी

    Wed Jun 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले(Pahalgam terrorist attack) के बाद जवाबी कार्रवाई(Counterinsurgency) में चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के इतिहास में आतंकवाद के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्रवाई थी। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला न केवल भारत के लोगों पर हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved