खेल बड़ी खबर

इसलिए गेंदबाज Bumrah ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, BCCI ने बताई वजह

नई दिल्ली । टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द ही अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने निजी कारणों के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया है, लेकिन अब वो बड़ी वजह सामने आ गई है कि आखिर बुमराह ने ऐसा क्यों किया?


जल्द शादी करने वाले हैं बुमराह
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द ही शादी (Wedding) करने वाले हैं. एएनआई के अनुसार BCCI के एक अधिकारी ने कहा, ‘बुमराह जल्द ही शादी (Wedding) करने वाले हैं. बुमराह ने शादी की तैयारियों के लिए ही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से हटने का फैसला किया था.’ वैसे, बुमराह (Jasprit Bumrah) किससे शादी करने वाले हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर बुमराह की शादी होने वाली है. शादी (Wedding) कब और कहां होगी इसका पता भी नहीं चल पाया है.

टी-20 सीरीज से भी दिया गया आराम
बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. बुमराह को टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी.

वनडे सीरीज से भी रह सकते हैं बाहर
रिपोर्ट के अनुसार बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास नए खिलाड़ियों को मौका देने का अवसर रहेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. अगर भारत यह मैच जीत जाता है या इसे ड्रॉ करा लेता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.

Share:

Next Post

Share Market : 450 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 15000 के पार

Wed Mar 3 , 2021
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत बुधवार को अच्छी रही है। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 15,000 के पार खुलने में कामयाब रहा है। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह 09:15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेकस (Sensex) 453 अंक यानी 0.90 फीसदी […]