देश

दिल्ली में आज से शुरू होगा 500 बेड वाला सरदार पटेल केयर सेंटर, दाखिले को लेकर गाइडलाइन जारी

 

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के बढ़ते केस और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच एक राहत भरी खबर है. छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (Sardar Patel Covid Care Center) को आज यानि सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. मरीजों के दाखिले को लेकर गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी गई है. गाइडलाइन के अनुसार, अस्पताल में सीधे किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा. दिल्ली के सभी जिलों के सर्विलांस अफसर के आदेश के बाद ही यहां प्रवेश मिलेगा. आईटीबीपी (ITBP) द्वारा संचालित किए जा रहे है सरदार पटेल केयर सेंटर में शुरू में 500 बेड पर मरीजों का इलाज किया जाएगा. सभी बेड पर आक्सीजन की सुविभा भी उपलब्ध होगी. अगले सप्ताह तक इनकी संख्या 1000 कर दी जाएगी.

 

आठ ऑक्सीजन प्लांट जल्द
दिल्ली में आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से दिल्ली में आठ ऑक्सिजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. इससे 14.4 मिट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी. 17 मार्च को कौशिक एन्क्लेव के बुराड़ी अस्पताल में एक ऑक्सिजन प्लांट स्थापित किया गया था जबकि चार अन्य प्लांट 30 अप्रैल तक स्थापित होने की उम्मीद है, जिनमें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल शामिल हैं. 


जिला सर्विलांस अधिकारी के आदेश के बाद ही अस्पताल में मिलेगा प्रवेश
सेंटर की शुरूआत होने की सूचना पर रविवार को ही बड़ी संख्या में मरीज पहुंच गए थे। हालांकि, सभी मरीजों को बताया गया कि जिला सर्विलांस अधिकारी के आदेश के बाद ही अस्पताल में प्रवेश मिलेगा. सीधे किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कार्य शुरू करेगा. किसी को भी यहां सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा.

Share:

Next Post

आईपीएल 2021: सुपरओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया

Mon Apr 26 , 2021
  नई दिल्ली : आईपीएल 2021 (Ipl 2021) में आज पहला सुपर ओवर (Super over) देखने के लिए मिला. इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने सुपरओवर में जीत लिया है. इससे पहले 20 ओवर पूरे होने पर दोनों टीमों के 159 रन हो गए थे. इसी के साथ मैच सुपर ओवर में चला […]