भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फरार बदमाश ने व्यापारी को फ्री में पेटीस नहीं देने पर चाकू से गोद डाला

  • कारोबारी से पहले से रंजिश रखता था अपराधी, क्षेत्र के व्यापारियों पर आय दिन करता है अड़ीबाजी

भोपाल। अड़ीबाजी और मारपीट के मामले में फरार चल रहे थाना शाहजहांनाबाद के निगरानी गुंडे ने बीती रात एक प्रोवीजन स्टोर के संचालक को चाकू से गोद डाला। आरोपी फ्री में उसकी दुकान पर पेटीस मांगने पहुंचा था। पीडि़त ने पेटीस नहीं होने की बात कही तो बदमाश ने उसके साथ गाली ग्लोच शुरु कर दी। जिसका विरोध करने पर बदमाश ने फरियादी सीने में चाकू से वार किया। इसके बाद में उसके हाथ और पीठ पर भी चाकू से कई वार किए। वारदात के बाद आरोपी चाकू लहराकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी और फरियादी के बीच पुरानी रंजिश थी।
पुलिस के अनुसार फरियादी मनीष राज ओटवानी पुत्र राजकुमार ओटवानी (35) निवासी एफ-3 लोटस कॉम्प्लेक्स टीला जमालपुरा रेजीमेंट रोड शाहजहांनाबाद में राजू प्रोवीजन स्टोर के नाम से दुकान का संचालन करता है। बीती रात 22:40 बजे वह दुकान को बंद करने की तैयारी में था। तभी इलाके का गुंडा अमन उर्फ सरदार उसकी दुकान पर पहुंचा। जहां उसने फरियादी से पेटीस की मांग की। पीडि़त ने बताया कि पेटीस नहीं है आरोपी ने उसके साथ गाली ग्लोच शुरु कर दी, विरोध करने पर अपने पास में रखा चाकू उसके सीने में घोंप दिया। इतना ही नहीं उसके बाय हाथ और पीठ में भी आरोपी ने चाकू से वार किए। इसके बाद में मार्किट में चाकू लहराता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी और फरियादी के बीच में पूर्व में भी विवाद हो चुका है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी का बदला लेने की नियत से वारदात को अंजाम दिया गया है।


कारोबारी को पीटा, चाकू ताना अड़ीबाजी की
करीब 15 दिन पहले अमन सरदार ने दो साथियों के साथ मिलकर रेजीमेंट रोड के एक मेडीकल स्टोर संचालक पर अड़ीबाजी की थी। रकम नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट कर चाकू ताना था। इसके बाद में आरोपी कारोबारी की आई-20 कार में तोड़-फोड़ कर फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी फरारी में था। समय पर गिरफ्तारी होती तो दूसरी वारदात टल सकती थी।

टीआई से भिड़ चुका है बदमाश
अमन सरदार पिछले महीने रेजीमेंट रोड पर हुड़दंग कर रहा था। जिसकी सूचना पर थाने का स्टॉफ मौके पर पहुंच गया था। आरोपी ने पुलिसकर्मियों से जमकर बदसलूकी की थी। जिसकी शिकायत थाना प्रभारी सौरभ पांडे तक पहुंची। वह स्वयं स्पॉट पर पहुंचे। वहां अमन और उनके बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी। सूत्रों की माने तो पुलिस अमन पर कार्रवाई करती इससे पहले ही रसूखदारों के कॉल पुलिस के पास पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया।

Share:

Next Post

सभी मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहें BLO

Sat Nov 5 , 2022
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कमिश्नर और कलेक्टर के साथ की बैठक भोपाल। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 9 नवंबर से शुरू होने वाले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की तैयारी के संबंध में 4 नंवबर को बैठक की। इसमें सभी संभागायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन […]