आचंलिक

प्रशासन भी अजब गजब है… पहले दिव्यांग को विधायक से दिलवाई साइकिल बाद में फोटो खिंचवाकर कर ली वापस

  • एसडीएम से की शिकायत

सिरोंज। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अंबेडकर भवन कार्यक्रम में एक दिव्यांग को पहले ट्राई साइकिल करके दिखावा करने के आरोप लग रहे है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा थे, जिनके हाथों से उक्त दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल दिलवाने के बाद फोटो खिंचवा ली बाद में उक्त दिव्यांगजन से साइकिल वापस लेने के आरोप लगाते हुए दिव्यांग संगठन के सदस्यों ने एसडीएम प्रवीण प्रजापति को ज्ञापन देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हम दिव्यांग जनों का अपमान करने का काम जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा किया गया है। 3 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में रहीमपुर के पर्वत सिंह को पहले मीडिया के समक्ष विधायक के द्वारा ट्राई साइकिल जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा प्रदान कर दी गई । उनके के जाने और फोटो के बाद उक्त ट्राई साइकिल को अधिकारियों ने वापस ले लिया इस तरह से हम दिव्यांग जनों का अपमान करने का काम अधिकारियों के द्वारा किया गया जिसको हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे जब हमें ट्राई साइकिल नहीं देना थी तो फोटो खिंचवाने के लिए ऐसा क्यों किया गया एक तरफ सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों का सम्मान करने की बात की जा रही है|


दूसरी तरफ कई अधिकारियों के द्वारा हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है, मीडिया के समक्ष ट्राई साइकिल देने के लिए फोटो खिंचवाए जाते हैं और थोड़ी देर के बाद ट्राई साइकिल को लेकर दिखावा किया जाता है। ऐसा करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दिव्यांगजन पर्वत सिंह को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई जाए वहीं एसडीएम ने मामले की जांच कराकर दिव्यांग व्यक्ति के साथ ऐसा किया गया है तो कार्रवाई करके दूसरी ओर सब्बू गौरी दिव्यांगजन ने बताया कि एक तरफ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम करके दिखावा करने का काम अधिकारी करते हैं दूसरी ओर हम दिव्यांग जनों का मजाक उड़ाने का काम भी किया जा रहा है। ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके हैं इसके बाद भी अधिकारी कर्मचारी हमारी भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं । जिस भी अधिकारी ने हमारे साथ ऐसा किया है उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

इनका कहना है
हमारे द्वारा ऐसा नहीं किया गया है गलती से सरपंच सचिव ने साइकिल दिलवा दी थी उनका ट्राई साइकिल के लिए नहीं था यदि किसी को ट्राई साइकिल नहीं मिली है तो जल्दी हमे जिला पंचायत कार्यालय से मिलने वाली है हम उपलब्ध करवा देंगे।
वंदना शर्मा जनपद सीईओ सिरोंज

Share:

Next Post

3 लुटेरे पकड़े किराना व्यापारी को बनाया था शिकार, 5 हजार बरामद

Wed Dec 7 , 2022
गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन मे जिले में लूट, डकैती, चोरी, ठगी आदि संपत्ति संबंधी मामलों में गुना पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही करते हुये उक्त मामलों के शीघ्रता से खुलासे किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत […]