नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने कहा कि ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा (The biggest face of OBC) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं (Is Prime Minister Narendra Modi) । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
किरेन रिजिजू ने अपने वीडियो में कहा कि राहुल गांधी पिछले दो-तीन सालों से लगातार ओबीसी, एससी और एसटी जैसी बातें करते रहते हैं। देश में सबसे बड़ा ओबीसी का चेहरा अगर कोई है, तो वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन, वह उन्हें नहीं दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन राहुल गांधी को यह नहीं दिख रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी अंधे हो गए हैं? क्या उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा नहीं दिख रहा है, जो कि ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा हैं? उन्होंने कहा कि मैं खुद एक एसटी हूं और आज एक संसदीय कार्य मंत्री के रूप में काम कर रहा हूं। वहीं, अर्जुन राम मेघवाल कानून मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं, वे शेड्यूल कास्ट से आते हैं, लेकिन राहुल गांधी को यह सब नहीं दिख रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved