img-fluid

सुहागरात मनाते ही पता चला दुल्हन का सच, तो दूल्हे ने कर दी नवविवाहिता की हत्या

  • February 02, 2025

    बदायूं/अलापुर। यूपी के बदायूं (Badaun of UP) में नवविवाहिता की हत्या (Murder of Newlyweds) के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पांच अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार पति ने पुलिस को बताया कि उसका पत्नी के साथ शादी से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सुहागरात पर उसने कहा कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। शादी की पहली रात ये बात सुनकर वह हैरान रह गया और परिवार के साथ मिलकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

    पूरा मामला अलापुर कस्बे का है। यहां के रहने वाले यादराम के 17 साल के बेटे नीरज की शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास की बेटी के साथ 22 जनवरी को शादी हुई थी। बकौल नीरज का पहले से उसकी पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रिश्तेदारी में होने के चलते दोनों की शादी करा दी गई। दोनों के बीच शादी से पहले भी संबंध बने थे, लेकिन उसने कभी खुद के गर्भवती होने की जानकारी नहीं दी थी। नीरज ने पुलिस को बताया कि सुहागरात पर उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह ढाई महीने की गर्भवती है और तुम्हारा की बच्चा उसके पेट में है। ये बात सुनकर पहले तो वह सन्न रह गया। उसे विश्वास ही नहीं हुआ। उसने इसकी जानकारी घर वालों को दी। परिवार और आसपास के लोग तानें मारने लगे। तरह-तरह की बातें वह बर्दाश्त नहीं कर पया और मां के साथ मिलकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।



    महिला के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
    शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा के रहने वाले रामनिवास ने अपनी बेटी नीरज की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पति छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र, सास कांता, ससुर यादराम, जेठ रवि, नंद अंजू, चचिया ससुर लालाराम और दिनेश ने दहेज की मांग पूरी न होने पर नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति छज्जू और सास कांता को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी पांच आरोपी अब भी फरार हैं। नवविवाहिता नीरज के पिता रामनिवास ने पुलिस को बताया था कि नीरज और छज्जू की शादी 22 जनवरी को हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर नीरज को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। जब रामनिवास बेटी के ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर पाए तो ससुराल वालों ने नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी।

    Share:

    Maha Kumbh: बसंत पंचमी से पहले 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अब तक 33.61 करोड़ ने किया स्नान

    Sun Feb 2 , 2025
    प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में रविवार, 2 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं (41.90 lakh devotees) ने पवित्र डुबकी (holy dip ) लगाई. जबकि 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश (UP) सूचना विभाग की तरफ से दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved