बड़ी खबर

भारत जोड़ो यात्रा के दावे बने राहुल के गले की फांस! अब पुलिस मांग रही पीड़ितों की जानकारी

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस रविवार को उनके घर पर पहुंची. पुलिस ने उन्हें पहले ही नोटिस जारी कर उन पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांगी थी, जो कथित तौर पर उनसे मिली थीं और अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बात की थी. राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है.

स्पेशल सीपी (Law & Order) सागर प्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर उस नोटिस के संबंध में जांच करने पहुंचे. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि ‘वे यौन उत्पीड़न की शिकार उन महिलाओं के बारे में जानकारी मांगने के लिए राहुल गांधी के घर पर गए, जिनका उल्लेख उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था. हम यहां उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है… हम उनसे ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.’


दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि ‘हम 15 मार्च को उनके पास पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिले.’ उन्होंने कहा कि ‘हम अगले दिन भी पहुंचे … उन्हें नोटिस दिया गया था. हम यहां पीड़ितों का पूरा ब्योरा लेने के लिए हैं… अगर पीड़ित दिल्ली से है, तो जांच तेजी से की जा सकती है.’ जबकि कांग्रेस ने 16 मार्च को ट्विटर पर दिल्ली पुलिस के राहुल गांधी घर पहुंचने के बारे में पोस्ट किया था.

पार्टी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के 45 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस के माध्यम से उनसे मिलने वाली महिलाओं का विवरण मांगा है और उत्पीड़न और हिंसा के बारे में बात की है.’ पार्टी ने ट्विटर पर आगे कहा कि ‘हम कानून के मुताबिक इस नोटिस का जवाब देंगे.’ जबकि आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस को अगर इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गई? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी.’

Share:

Next Post

इंडिगो फ्लाइट के वॉशरूम में युवक ने पी सिगरेट, एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्ट

Sun Mar 19 , 2023
बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता से बेंगलुरू (Kolkata To Bengaluru) जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान (Indigo Flight) के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में एक 20 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया है. इंडिगो की उड़ान के एक ही रूट पर इस तरह की यह दूसरी घटना […]