जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

कछुआ गति से चल रहा PM Awas Yojana का निर्माण कार्य

  • करोड़ों खर्च फिर भी काम अधूरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

जबलपुर। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा अनुसार 2022 तक सभी को आवास दिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके अनुरूप शहर में रांझी मोहनिया, तेवर, कुदवारी, परसवारा सहित तिलहरी में आवास योजना के कार्य जारी हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद अभी भी गरीबों का सपना पूरा नहीं हो पा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के उदासीन रवैये के कारण लोग आवास की बुकिंग करने से भी घबरा रहे हैं। साथ ही जिन्हे आवास मिले वह रहने में भी संकोच कर रहे हैं। रांझी मोहनिया स्थित आवासों में 10 मकान मालिकों को आवास की चाबी दी जा चुकी हैं। जिन्हें बकायदा गृह प्रवेश भी कराया गया।


लेकिन वह अब भी नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्था से नाखुश हैं। वहीं सूत्र बताते है आवास के पास बेहतर सड़क के अभाव के कारण लोग मोहनिया स्थित आवास लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। जिसके कारण योजना के लाभान्वित हितग्राही फायदा नहीं ले पा रहे। साथ ही अभी तक न ही बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया हैं। अभी तक सभी कार्य अस्थाई रूप से हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं। जिसके कारण बनकर तैयार आवासों में भी ताले लटके हुए हैं।

4 साल में भी पूरा नहीं हो सका निर्माण कार्य
गौरतलब है की मोहनिया स्थित पीएम आवास योजना का कार्य 2017 से जारी हैं। लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक परियोजना में गति के पंख लग नही पा रहे हैं। वहीं भूमिपूजन के दौरान निवर्तमान महापौर स्वाति गोडबोले द्वारा सुव्यवस्थित पार्किंग, चौड़ी स्मार्ट सड़क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित लिफ्ट लगाने तक की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक एक भी योजना का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा।

फैक्ट फाइल

  • लागत 121 करोड़ रुपये
  • भूमिपूजन- 26 मई 2017
  • अंतिम तिथि- जुलाई, 2019
  • ईडब्ल्यूएस.-1440
  • एलआईजी- 96
  • एमआईजी- 96

एक नजर में

  • रांझी मोहनिया में पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाने हैं 1632 आवास
  • 48 आवास बनकर हुए तैयार
  • 10 पात्र हितग्राहियों को सौंपी गई आवास की चाबी
  • बनकर तैयार 38 आवास अभी भी खाली
  • मूलभूत सुविधाओं से वंचित हितग्राही
Share:

Next Post

पंजाब विकास पार्टी' बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्ली /चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार कैप्टन की नई पार्टी का नाम ‘पंजाब विकास पार्टी’ (Punjab Vikas Party)होगा। सूत्रों के अनुसार अपनी नई पार्टी के गठन पर विचार करने के लिए […]