आचंलिक

परिषद करेगी नगर का समुचित विकास . रायसिंह मेवाड़ा

  • वार्ड 8 व 9 के मध्य 18 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड

आष्टा। हम सभी एकजुट होकर नगर को सर्वांगिण विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे। किसी एक व्यक्ति या जनप्रतिनिधि के बस की बात नही कि नगर का विकास कर सकें इसके लिए पूरी परिषद को एकजुट होकर ही नगर के कोने.कोने तक विकास कार्य की श्रृंखला रखी जा सकती है। वर्तमान में नगरपालिका द्वारा शासन की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समयसीमा में नागरिकों को प्राप्त हो रहा हैए वहीं जरूरत के हिसाब से नगर में निर्माण कार्य चल रहे है व आगे भी तीव्रता से वृहद स्तर पर निर्माण कार्य नगर में होंगे। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 8 व 9 के मध्य स्थित बनने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण शेख रईस, अतीक कुरैशी, विशेष अतिथि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में किया। भूमिपूजन के पूर्व वार्ड के वरिष्ठजनों द्वारा जनप्रतिनिधियों का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर वार्ड को दी जा रही सीसी रोड़ निर्माण कार्य की सौगात के प्रति आभार व्यक्त किया।



विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग वर्षो पूर्व बनाया गया था जो अनेक स्थानों से जर्जर व खस्ताहाल में जा चुका था। इस संबंध में वार्ड पार्षदगणों द्वारा अवगत कराया गया जिसके पश्चात्् प्रस्ताव तैयार कर परिषद से मंजूरी प्राप्त हुई और अब इसका भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त मार्ग शीघ्र ही तैयार होकर नागरिकों की सुविधा में चार.चांद लगाने को तैयार होगा। उक्त मार्ग मुस्लिम कुरैशी के मकान से सिकंदर बाजार स्थित याकूब पटेल के मकान तक लागत 18 लाख रूपये की लागत से पूर्ण गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्मित किया जाएगाए इसके लिए नपा के तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और कहा गया कि उक्त मार्ग दोनों वार्डो का प्रमुख मार्ग है इस मार्ग पर आवागमन अत्याधिक बना रहता है, ऐसी स्थिति में निर्माण सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो एवं स्वयं की निगरानी में संबंधित ठेकेदार से समयसीमा में कार्य पूर्ण कराना भी सुनिश्चित करें। भूमिपूजन अवसर पर नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण शेख रई आदि मौजूद रहे।

Share:

Next Post

छात्रों के दल ने सीहोर नगर के ऐतिहासिक स्थलों का किया सर्वे

Thu Mar 2 , 2023
सर्वे में सीहोर नगर में 143 स्थलों को किया गया चिन्हित सीहोर। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के छात्रों द्वारा सीहोर नगर के हेरिटेज इमारतों एवं स्थलों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट में नगर की धरोहरों, स्थलों का चिन्हांकन कर उनके संधारण के संबंध में सुझाव दिए गए। इस सर्वे […]