img-fluid

अमरनाथ यात्रा के लिए सज गया देवों के देव महादेव का दरबार

June 16, 2025

नई दिल्ली। 3 जुलाई से शुरू होने वाली इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए ‘देवों के देव महादेव’ का दरबार सज रहा है। सुरक्षा व्यवस्था (Security system) से लेकर यात्रियों के खाने-पीने और रहने तक की हर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहलगाम और बालटाल के बेस कैंप से प्रतिदिन 15,000 यात्रियों को पवित्र गुफा में जाने की अनुमति होगी।

श्रीनगर स्थित अमरनाथ यात्रा के ट्रांजिट कैंप की तस्वीर बिल्कुल बदल गई है। इसे इस तरह से सजाया जा रहा है, मानो 3 जुलाई से कश्मीर की वादियों में एक नया शहर बसने वाला हो। हर तरफ ‘बम बम भोले’ के जयकारे गूंज रहे हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड और राज्य सरकार ने भक्तों के स्वागत और उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था के लिए बेस कैंप में सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है।


ट्रांजिट कैंप के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए कैंप में 260 से अधिक शौचालय, 110 से अधिक वॉशरूम और मोबाइल यूरिन पॉइंट्स की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन इस कैंप में 5,000 से अधिक लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम होगा। इसके लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड और यात्रा से जुड़े सभी विभाग मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। 200 से अधिक लोगों को रोजाना कैंप में बने गुलाबी और ब्लू टॉयलेट्स की सफाई का जिम्मा सोपा गया है। इसके अलावा, कैंप के चारों तरफ सफाई की देखभाल में श्रीनगर म्यूनिसिपल कमेटी के लोग भी शामिल रहेंगे।

अमरनाथ यात्रा से संबंधित विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जो थोड़ी-बहुत कमी रह गई है, उसे भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए लंगर व्यवस्था और ट्रांजिट कैंप में रंग-रोगन का काम चल रहा है। सड़कों की साफ-सफाई हो रही है, बिजली का काम भी पूरा हो गया है, और कैंप के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा बिठा दिया गया है।

श्रीनगर के इस यात्रा कैंप में उन सभी पंजीकृत यात्रियों को रहने की अनुमति दी जाएगी, जो बालटाल के रास्ते से बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाएंगे और दर्शन कर वापस लौटेंगे। इसके अलावा, यात्रा के दोनों मार्गों पर, पहलगाम के नुनवान बेस कैंप और बालटाल के बेस कैंप तक यात्रियों के रहने, खाने-पीने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। अब बस इंतजार है तो बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का।

Share:

  • साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ एक बिजनेस राउंडटेबल कार्यक्रम में भाग लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Mon Jun 16 , 2025
    लिमासोल (साइप्रस) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ (With President of Cyprus Nikos Christodoulides) एक बिजनेस राउंडटेबल कार्यक्रम में (In a Business roundtable event) भाग लिया (Participated) । उन्होंने कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख सीईओ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved