क्राइम देश

घर में घुसे डकैतों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में सोमवार तड़के एक कपड़ा कारोबारी एक घर में हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी. इस वारदात में पिता समेत दो बेटों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, लोनी के मेन बाजार में रियाज कपड़े वाले के यहां सुबह तीन बजे के करीब बदमाश डकैती के इरादे से घुसे. इस दौरान उन्होंने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 साल के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारी दी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से बदमाश नकदी और जेवरात भी लूट ले गए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.

विरोध करने पर मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार को गोली मारी है. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, फातिमा नाम की महिला की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोनी इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मारी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को मृत पाया जबकि एक महिला घायल थी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की जांच की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है.

Share:

Next Post

नर्सेस एसोसिएशन फिर हड़ताल पर, मांगें नहीं मानने पर आज सामूहिक अवकाश, 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Mon Jun 28 , 2021
नर्सेस एसोसिएशन फिर हड़ताल पर मांगें नहीं मानने पर आज सामूहिक अवकाश, 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल इन्दौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) एक बार फिर हड़ताल (Strike) कर रही है। पिछले दिनों एक सप्ताह की सांकेतिक हड़ताल (Strike) के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने के कारण नर्सेस एसो. ने आज सामूहिक अवकाश लेकर एमवाय के […]