विदेश

दक्षिण अफ्रीका में चौथी लहर का खतरा बढ़ा, सरकारी अफसर इस बात को लेकर ज्यादा परेशान

जोहानसबर्ग। दुनिया के हर देश में कुछ ऐसे समूह हैं जो कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने में समस्या होती है कि किस पर भरोसा करें। वहीं दक्षिण अफ्रीकी प्रांत क्वाजुलु-नताल के अधिकारियों ने टीकाकरण के विरोध में प्रचार करने वाले लोगों से अपील की है वे कोरोना वैक्सीन का विरोध बंद कर दें क्योंकि क्वाजुलु-नताल कोरोना की चौथी लहर का केंद्र बन गया है।

प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री नोमागुगु सिमेलाने ने इस बात की पुष्टि की कि क्वाजुलु-नताल एक कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बन गया है। साथ ही उन्होंने टीकाकरण के बारे में भ्रमित जानकारी फैलाने वालों को फटकार लगाई। सिमेलाने ने स्थानीय मीडिया से कहा कि लोगों को बताया गया कि टीका लगाने से शैतानवादी, नरभक्षी या बांझपन का शिकार हो जाएंगे। लोग ऐसी कहांनियों को नहीं सुनें।


सिमेलने ने उन लोगों से भी अपील की कि जो अफवाहों के कारण टीका लेने से हिचकिचाते हैं उनको लगता है टीका आगे बीमारी या मृत्यु का कारण बनता है, इस पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि त्योहारी सीजन में संक्रमण बढ़ेगा।

उनके मुताबिक पिछले हफ्ते अन्य प्रांतो से भी हजारों लोग क्वाजुलु-नताल आए। क्योंकि यह स्थान लोगों का समुद्र तटों में से एक है और कोरोना के मामले बढ़ना आश्चर्यजनक नहीं है। क्योंकि बहुत लोग ज्यादा संक्रमण वाले प्रांतो से आए थे। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज द्वारा मंगलवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि क्वाजुलु-नताल में पिछले 24 घंटों 15,424 नए मामले रिपोर्ट किए गए।

Share:

Next Post

भोपाल के एक अस्पताल में 5 साल में हुई 68 हजार बच्चों की मौत

Wed Dec 22 , 2021
विधानसभा में पूर्व मंत्री पटवारी को स्वास्थ्य मंत्री का जवाब इंदौर। प्रदेश में लगातार बच्चों में बढ़ रही बीमारी और मौत को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने विधानसभा (Vidhan Sabha) में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) से सवाल किया था। जिस पर कल जवाब आया। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister)  ने बताया […]