इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भंवरकुआं क्षेत्र में चार दिन तक बॉथरूम में पड़ा रहा छात्र का शव

  • युवती ने की आत्महत्या, दो लोगों की संदिग्ध मौत की जांच भी कर रही पुलिस

इंदौर।  भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में एक छात्र (student) का शव करीब चार दिन तक बॉथरूम (bathroom) में पड़ा रहा। बदबू आने पर पड़ोसियों (neighbors) ने पुलिस (police) को सूचना दी, तब शव को बाहर निकाला। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया है।


टीआई संतोष दूधी ( TI Santosh Dudhi) ने बताया कि मृतक की पहचान शैलेंद्र पिता मोतीलाल निवासी सोनभद्र के रूप में हुई। वह शिवमपुरी कॉलोनी (Shivampuri Colony) में अशुंल जैन (Anshul Jain) के मकान में रह रहा था और यहां प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह चार दिन से कमरे के बाहर नहीं निकला। उसके कमरे से बदबू भी आ रही थी। पड़ोस में भी छात्र ही रहते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा शैलेंद्र का शव बॉथरूम में पड़ा था। संभावना है कि पैर फिसलने से उसकी मौत हुई होगी। वह कुछ दिनों से बीमार भी बताया जा रहा था।

उधर छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि लोधा कॉलोनी (Lodha Colony) की रहने वाले 18 साल की करीना नामक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के बयान लेकर पता लगाया जा रहा है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने बताया कि महेश वाटिका के रहने वाले सुरेश पिता दीपचंद की संदिग्ध मौत हो गई। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। वहीं देपालपुर पुलिस ने बताया कि मनोज पिता रमेश की भी मौत के मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

युवाओं को पैदल चलाने के लिए 3500 किमी की यात्रा पर निकला युवक

Wed Oct 20 , 2021
भटिंडा के दीपक सिंह फैला रहे सेहत का उजियारा इंदौर। कोरोना (Corona) के बाद अपने मित्रों की खराब हालत देखी। डॉक्टर (Doctor) कह रहे थे पैदल चलो, ताकि स्वस्थ रहोगे। उन्होंने मित्रों को तो समझाया ही, वहीं अब देश के युवाओं (Youth) को समझाने के लिए 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। जिस-जिस […]