• img-fluid

    कुत्‍ता खा गया था AirPods, सर्जरी कर निकाला, नहीं हुआ था खराब

  • April 19, 2021

    लंदन। एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने एयरपॉड्स(Airpods) निगल लिया. हालत ये हो गई कि सर्जरी (Surgery) करानी पड़ी हालांकि इससे आश्चर्य जनक बात ये रही कि इसके बाद भी वो एयरपॉड्स चालू(Airpods on) था. दरअसल, यह घटना ब्रिटेन(Britain) की है, खबरों के मुताबिक यहां एक रेचेल हुक नाम की एक लड़की को अपने पालतू कुत्ते जिम्मी को अस्पताल ले जाना पड़ा. कारण ये था कि कुत्ते ने एयरपॉड्स निगल लिए थे. जब उस कुत्ते की सर्जरी की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया.
    डॉक्टरों ने उस कुत्ते का चेकअप किया. डर था कि कहीं बैटरी में से निकलने वाला पदार्थ उसके पेट में ना चला जाए, जिससे उसकी जान जा सकती थी. एयरपॉड्स उसके पेट में भी एक्टिव थे और चल रहे थे.



    रिपोर्ट के मुताबिक, उनपर कुत्ते के दांत का एक स्क्रैच भी नहीं था. फिलहाल वह कुत्ता ठीक है और घर आ चुका है. धीरे-धीरे वह रिकवर हो रहा है. बताया गया कि कुत्ते को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और दिन लगेंगे.
    22 वर्षीय रेचेल हुक ने बताया कि उनके कुत्ते का नाम जिम्मी है. वह साथ खेल रहा था और काफी एक्साइटेड था, उसने जंप मारा तो मेरी जेब से एयरपॉड्स गिर गए. पता भी नहीं लग पाया कि वे गिर चुके हैं.
    इसके बाद जिम्मी ने तुरंत उन्हें मुंह में डाला और पूरा का पूरा सेट ही निगल गया. जब रेचेल को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अंदाजा लगाया कि ऐसा ही कुछ हुआ है. इसके बाद वो तुरंत जिम्मी को लेकर अस्पताल पहुंच गई.

    Share:

    गृहमंत्री Amit Shah ने लॉकडाउन लगाने का फैसला राज्‍यों पर छोड़ा 

    Mon Apr 19 , 2021
    नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की बात कही जा रही है. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved