देश मनोरंजन

तारक मेहता के लेखक अभिषेक मकवाना की आत्‍महत्‍या को लेकर परिवार का दावा, किया गया था ब्लैकमेल


मुंबई । तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के लेखकों में (author of Tarak Mehta) से एक अभिषेक मकवाना ( Abhishek Makwana) ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी. अब अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है. लेकिन इसके उलट उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्‍लैकमेल (blackmail) किया जा रहा था. अभिषेक को उनके मुंबई के कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था. पुलिस इस मामले में इस एंगल से भी अब जांच कर रही है. मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि अभिषेक के घरवालों को उनकी दिक्कतों के बारे में पता नहीं था. उनके भाई जेनिस ने बताया कि लेखक की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक दिक्कतों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्हें अलग-अलग नंबर से लोगों के फोन आने शुरू हुए. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भाई का ई-मेल चेक किया. क्योंकि जब से वो गुजरा है मुझे लोग फोन करके पैसे मांग रहे हैं, जो उसने उधार लिए थे.’

उन्होंने बताया कि उन्हें भारत से ही नहीं बल्कि बाहर देशों से भी कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘एक कॉल बांगलादेश से थे, दूसरा म्यांमार और कुछ भारत के अलग-अलग हिस्सों से कॉल आए.’ जेनिस के मुताबिक, ‘भाई के इ-मेल रिकॉर्ड्स से मुझे जो समझ आया वो यह है कि उसने इजी लोन एप से छोटा सा लोनलिया था, जिसका ब्याज बहुत ज्यादा था.’

उन्होंने आगे बताया, ‘मैं जब भाई के ट्रांसजेकशन पर ध्यान दिया तब मुझे पता चला कि लोन देने वाले भाई के बिना मांगे ही उसे छोटी-छोटी रकम भेजते रहते थे. उनकी ब्याज की दर 30% थी जो कि बहुत ज्यादा है.’ चारकोप पुलिस स्टेशन के मुताबिक अभिषेक के परिवार ने पुलिस को कॉल वाले नंबर्स और ई-मेल से मिली जानकारी दे दी है और इसकी जांच हो रही है.

Share:

Next Post

टीके साथ कोरोना की दवा आने की भी उम्मीद, स्‍वदेशी कंपनी जाइडस कैडिला को मिली अनुमति

Sat Dec 5 , 2020
नई दिल्ली । कोरोना से बचाव के लिए टीके (vaccine) के साथ जल्द ही दवा (Corona medicine) भी मिल सकती है। देश में पहली बार संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा को अंतिम परीक्षण की मंजूरी दी गई है। जाइडस कैडिला  (Zydus Cadila) कंपनी बायोलॉजिकल थेरेपी के जरिये मरीजों का उपचार कर […]