जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सूर्य के राशि परिवर्तन से इन राशियों का चमकेगा भाग्‍य, देंखें लिस्‍ट में आपकी राशि तो नही शामिल

हिंदू धर्म में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्‍व (Importance)है । ज्योतिष शास्‍त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है, मान्यता है कि सभी ग्रह सूर्य की ऊर्जा और प्रकाश से ही चलायमान हैं। सूर्य का राशि परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव अन्य सभी ग्रहों और राशियों पर पड़ता भी है। ज्योतिष गणना (astrology calculations) के अनुसार सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन 16 जुलाई को मिथुन राशि से कर्क राशि में हो रहा है। ये राशि परिवर्तन शाम को 4 बजकर 05 मिनट पर होगा और सूर्य इस राशि में 17 अगस्त रहेंगे।17 अगस्त को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह राशि में चले जाएंगे। सूर्य के इस गोचर का कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है। आइए जानते है इस बारे में….

1-मेष राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन का मेष राशि (Aries) के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति मिलने की संभवना है। समाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी लेकिन परिवार में होने वाले वाद – विवाद से बचें। स्वास्थ्य और सेहत का ध्यान रखना होगा।

2- वृषभ राशि
सूर्य ग्रह का गोचर वृषभ राशि (Taurus) के जातकों के लिए भी शुभ संकेत ला रहा है। कार्यक्षेत्र में प्रगति और तरक्की के संयोग बन रहे हैं। व्यापार और व्यवसाय करने वालों के लिए भी लाभकारी स्थिति बन रही है। लेकिन कार्य स्थल में बदलाव हो सकता है।


3- मिथुन राशि
मिथुन राशि (Gemini) के जातकों के लिए ये गोचर आर्थिक दृष्टि से शुभ समाचार लेकर आ रहा है। व्यापार के क्षेत्र में सौदे में लाभ होने की संभावना है। नौकरी करने वालों और विद्यार्थियों को भी सफलता मिलेगी।परिवार का सहयोग मिलेगा लेकिन वाणी पर नियंत्रण रखें।

4- कर्क राशि
सूर्य का गोचर मिथुन राशि से कर्क राशि में ही हो रहा है। इस काल में सूर्य कर्क राशि के प्रथम भाव में होगा। कर्क राशि के जातकों के लिए भी ये राशि परिवर्तन शुभ है। धन अधिक खर्च होने की संभावना है लेकिन आय में भी वृद्धि होगी। सामाजिक पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

UP : 2 से ज्यादा बच्चों पर न नौकरी मिलेगी न चुनाव लड़ पाएंगे

Sat Jul 10 , 2021
जनसंख्या नियंत्रण पर योगी सरकार का फार्मूला लखनऊ। उत्तरप्रदेश  (uttar pradesh) में जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) को लेकर योगी सरकार (yogi government) ने फॉर्मूला तैयार कर लिया है, जिसके तहत जिनके दो से अधिक बच्चे होंगे, वे न तो सरकारी नौकरी (government job) के लिए योग्य होंगे और न ही कभी चुनाव (election) […]