जबलपुर। गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनांए प्राय: घटित होती रहती है। इन घटनाओं के मद्देनजर नगर निगम का अग्निशमन दल पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद है। लेकिन उनकी तैयारी की पोल खुल गई है। गत रात्रि शीतलामाई क्षेत्र मेंं भगवानदास स्कूल के सामने लकड़ी के साउंड बॉक्स बनाने की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान से धुंआ उठते देख स्थानीयजनों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर कर्मी भी मुस्तैदी दिखाते हुये घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने आग बुझाने के लिये दमकल वाहन से पानी छोड़ा कुछ मिनिट बाद पानी खत्म हो गया। जिसके बाद स्थानीयजनों की सांसे अटक गई। आग विकराल रूप न धारण कर ले सभी को भय सताने लगा। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और राहगीरों को रोक दिया। क्षेत्रीय पार्षद अविनाश चमकेल ने तुरंत नगर निगम में फोन कर दूसरा वाहन बुलवाया।
मुश्किल से बुझी आग
दमकल वाहन का पानी खत्म होते ही आनन फानन में पड़ोसी के घर की बोरिंग चालू कराई गई और आग पर काबू पाया गया। कुछ देर बाद अग्रिशमन दल का दूसरा वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच गया। लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
वाहन की जांच पर सवाल
आगजनी की घटना के बाद दमकल से पानी खत्म होना अब चर्चा का विषय बन गया है। तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है। शीतलामाई क्षेत्र में आगजनी की घटना में दमकल वाहन का पानी खत्म होना दमकल विभाग की सक्रियता और अपने वाहनों की जांच पर सवाल खड़ा कर रहा है। जिससे साफ जाहिर है कि विभाग में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण वाहन में पानी खत्म हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved