टेक्‍नोलॉजी

Tecno के इस दमदार फोन की पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Tecno ने हाल ही में Tecno Phantom X2 सीरीज स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इस लाइनअप में Phantom X2 की प्री-बुकिंग 2 जनवरी से शुरू हुई थी। अब यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए आज आज से उपलब्ध हो गया है। Phantom X2 में 6.8 इंचच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Tecno Phantom X2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Tecno Phantom X2 की कीमत 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह फोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर आज यानी कि 9 जनवरी से 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Tecno Phantom X2 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Phantom X2 में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन फुल HD+, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया जाता है। सेफ्टी के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Dimensity 9000 पर काम करता है।

स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और 8GB LPDDR5 RAM दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड HiOS 12.1 पर काम करता है। बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W क्विक चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Share:

Next Post

ब्राजील की संसद में बोलसोनारो समर्थकों के उत्पात से PM मोदी चिंतित, बाइडन ने कहा 'अपमानजनक'

Mon Jan 9 , 2023
ब्रासीलिया। ब्राजील की संसद, राष्ट्रपति भवन व सुप्रीम कोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो समर्थकों के उत्पात और तोड़-फोड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर चिंता जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। पीएम मोदी ने कहा कि […]