देश

शवयात्रा में जाना पड़ा महंगा, 38 लोग हुए शामिल, 16 निकले पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप


पटना। पटना से 30 किलोमीटर दूर मनेर में एक शवयात्रा में शामिल हुए 16 लोग एक साथ कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। पिछले दिनों मनेर के देवी स्थान में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और उसके बाद उसकी शवयात्रा में कई लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि शवयात्रा में शामिल होने के बाद से ही ज्यादातर लोगों की तबीयत खराब हो गई। प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने शवयात्रा में शामिल हुए सभी 38 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया, जिनमें से 16 लोग संक्रमित पाए गए।

Share:

Next Post

अंतर्वस्त्र काटने वाले ने 12 वारदातें करना कबूलीं

Sun Jul 26 , 2020
– खिडक़ी खोलने में माहिर, पास रखता था कांच, 27 जुलाई तक रिमांड पर इन्दौर। महिलाओं के अंतर्वस्त्र काटने के मामले में विजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़े सतना के श्रीकांत पिता अखिलेश से पुलिस ने कल रात काफी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने रेडिसन क्षेत्र, मंगल सिटी, वेलोसिटी कॉलोनियों में वारदात करना कबूला है। […]