खेल बड़ी खबर

यूएई में 26 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल, 6 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल


नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टले आईपीएल 2020 अब 26 सितंबर से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल आयोजन का शेड्यूल बना लिया है और इसका आयोजन इस बार भारत से बाहर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल यूएई में खेला जाएगा। भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं इस वजह से बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ा है।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़त मामलों की वजह इंडियन प्रीमियर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने की अटकलबाजियों के बीच दुबई सिटी के क्रिकेट एवं प्रतियोगिता प्रमुख सलमान हनीफ ने कहा कि वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी सुविधाओं को तैयार रख रहे हैं। आईपीएल का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया जा सकता है क्योंकि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हनीफ ने ‘गल्फ न्यूज’ से बात करते हुए कहा कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी इस टी20 लीग के संभावित स्थल के तौर पर तैयार है। स्पोर्ट्स सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी एकेडमी शामिल हैं।

Share:

Next Post

हरियाणा के मानेसर की आईटीसी होटल मे ठहरे पायलट समर्थक विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई गई

Fri Jul 17 , 2020
होटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात मानेसर। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बगावत करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा सियासी घमासान अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान कांग्रेस का अंदरूनी झगड़ा अब हरियाणा के मानेसर तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार […]