व्‍यापार

Share Market: भारी उतार-चढ़ाव के बीच लुढ़ककर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 98 अंक टूटा


नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआत तो मजबूती के साथ की थी पर धीरे-धीरे इसमें कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स में 98 (0.18 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 53,416.15 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 में भी 28 अंक (0.18 फीसदी) की गिरावट दिखी है। ये इंडेक्स 15,938.70 के लेवल पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1395 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो 1920 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। वहीं 147 शेयरों के भाव स्थिर बने रहे।

Share:

Next Post

'राष्ट्रपति बना तो लागू नहीं होने दूंगा सीएए' - यशंवत सिन्हा

Thu Jul 14 , 2022
नई दिल्ली । विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Presidential Candidate of Opposition) यशंवत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने बड़े बयान (Big Statement) में कहा कि अगर राष्ट्रपति बना (If I become President) तो लागू नहीं होने दूंगा नागरिकता संशोधन कानून (I will Not Allow CAA to be Implemented) । असम में यशंवत सिन्हा ने सांसदों […]