भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आज से रात 8 बजे तक खुलेंगे बाजार

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ रहा है। प्रतिदिन 300 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। इस कारण शहर के अधिकांश बाजार रात 8 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। लिहाजा, लोग ध्यान रखें और सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाते हुए समय से पहले खरीदारी कर लें। हो सके तो जरूरी होने पर ही बाजारों में पहुंचे। न्यू मार्केट, लखेरापुरा, कोलार, बिठ्ठन मार्केट, इंद्रपुरी समेत जुमेराती, जनकपुरी और हनुमानगंज की थोक किराना को रात 8 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है, जो शनिवार से लागू हो जाएगा।

ये बरते सावधानियां

  • रात 8 बजे से पहले खरीदारी कर लेवें।
  • बाजारों में जरूरी होने पर ही जाएं।
  • सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।
  • मास्क जरूर पहने, क्योंकि ये न सिर्फ कोरोना के संक्रमण से बचाएगा, बल्कि जुर्माने से भी राहत देगा।
  • हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें आदि
Share:

Next Post

ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जानें पर कर सकतें हैं ये उपाय

Sat Nov 21 , 2020
आज के इस वातावरण में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक बहुत जटिल समस्‍या है । ब्लडप्रेशर बदलते जीवनशैली और तनाव से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिसका घटना और बढ़ना दोनों खतरनाक है। ब्लडप्रेशर बढ़ जाएं तो ये दिल और कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है, और घट जाएं तो ऑर्गन फेलियर से लेकर दिल का […]