img-fluid

शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजने का मिशन फिर टला, रिस्क नहीं लेना चाहती नासा…

June 20, 2025

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Indian Astronaut Shubhanshu Shukla) और तीन अंतरिक्ष यात्रियों (Three Astronauts) को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) लेकर जाने वाला मिशन फिर टल गया है। अभी तक यह मिशन 22 जून के लिए तय था। लेकिन नासा (NASA) के बयान के मुताबिक सुरक्षा जांच के चलते एग्जिओम 4 मिशन को आगे बढ़ा दिया गया है। एग्जिओम स्पेस की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि नासा ने इस रविवार लांच टालने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यह मिशन पहले भी कई बार टल चुका है और लगातार डिले हो रहा है। बताया जाता है कि नासा इसको लेकर काफी ज्यादा सतर्क है और वह किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहती है।


मरम्मत को जांचने के लिए चाहिए वक्त
नासा ने बयान में कहाकि आईएसएस में हुई मरम्मत को जांचने के लिए उसे और ज्यादा वक्त चाहिए। आईएसएस के ज्वेज्डा सर्विस मॉड्यूल के एएफआर सेक्शन में कुछ रिपेयरिंग हुई है। ऐसे में नासा के इंजीनियर्स देखना चाहते हैं कि क्या यह एस्ट्रोनॉट्स के एक नए ग्रुप को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एजेंसी ने कहाकि नासा आंकड़ों की समीक्षा के लिए पर्याप्त समय ले रही है। लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि स्टेशन अतिरिक्त सदस्यों का भार वहन करने में सक्षम है या नहीं।

क्या है एग्जिओम-4
एग्जिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं। इसमें शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट हैं। इसके अलावा हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू तथा पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं। गौरतलब है कि एग्जिओम-4 मिशन लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है। यह अभी तक टेक्निकल समस्याओं, मौसम की स्थिति और सुरक्षा के चलते कई बार टाला जा चुका है।

कई बार टल चुका है मिशन
इस मिशन को मूलतः 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे आठ जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया। इसके बाद 19 जून की तारीख तय की गई थी, लेकिन उस दिन भी प्रक्षेपण टल गया। फिर 22 और 23 जून को यह मिशन लांच होना था, लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक यह अभी तक अधर में ही है।

Share:

  • जी7 समिट में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की चूक, ट्रांसलेटर को समझ बैठे कोरियाई राष्ट्रपति, हाथ भी मिलाया

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्ली. कनाडा (Canada) में G7 सम्मेलन (G7 summit) के दौरान एक दिलचस्प और थोड़ा असहज क्षण सामने आया, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British PM) कीर स्टार्मर ( Keir Starmer) ने दक्षिण कोरिया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ली जे-म्युंग के स्थान पर उनके दुभाषिये से हाथ मिला लिया.दरअसल, यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब दोनों नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved