आचंलिक

50 लाख के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन, दिखाई ताकत वाहन रैली के रूप में पहुंचे

  • देवपुर धाम में बनेगा सत्संग मंडप, यात्री बसेरा

सिरोंज। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से लगभग 50 लाख की राशि पर्यटन विभाग के द्वारा तीर्थ स्थल देवपुर धाम में निर्माण कार्य करवाने के लिए मंजूर की गई है। उक्त राशि से होने वाले निर्माण कार्यों की आधारशिला रविवार को विधायक उमाकांत शर्मा ने रखते हुए कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य की सब की सेवा सच्चे मन से बिना भेदभाव के करते रहना है। वहीं विधायक श्री शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रेस्ट हाउस चार पहिया वाहन रैली के साथ देवपुर धाम पहुंचे इस रैली के कई मायने निकाले जा रहे है , जिस तरह का लाव लश्कर के साथ मौजूद था उसको देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया हो। पर्यटन विभाग देवास से स्वीकृत हुई राशि से विश्वनाथ मंदिर तीर्थ क्षेत्र में सत्संग टीनसेट एवं यात्री को रूकने के लिए दिवस बसेरा भवन का निर्माण होगा । भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि देवपुर बाबा विश्वनाथ का धाम है, यह तीर्थ क्षेत्र भी है, विकास पर्यटन क्षेत्र के रूप प्रसिद्ध स्थल है दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।

प्राचीन तीर्थ स्थल है जिसकी महिमा का पता भेद और अन्य ग्रंथों में भी है भगवान विश्वनाथ की महिमा अपरंपार है पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने भी यहां पर बहुत निर्माण कार्य पर्यटन विभाग से करवाएं और हमारा प्रयास भी है इसको एक अच्छा तीर्थ स्थल बनाया जाए उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं क्षेत्र के विकास के लिए हम लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं 3 साल कोरोनावायरस के वजह से चले गए इसमें कुछ बरसे कांग्रेस सरकार आने से खराब हो गए फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि देने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र की मांग के हिसाब से काम स्वीकृत करवा कर तेज गति से उनको पूर्ण करवाया जा रहा है यहां पर भी गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ना भ्रष्टाचार होने देंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सारा करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ के दाम में अच्छा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो अन्य स्थानों पर भी हो रहे निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए यदि कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो मुझे बताएं मैं जनता के साथ हूं जनता का सेवक हूं सच्चे मन से सेवा कर रहा हूं हर वर्ग के लिए सरकार ने योजन बनाई है जिनका सीधा हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है।



बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
अब सरकार के द्वारा उनके घर पहुंच कर योजना से लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाया है यह सब काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है कांग्रेस की सरकार में लोग योजनाओं के लिए तरसते थे पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार में योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी कर्मचारी हितग्राहियों के घर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर दिन नए आयाम चुर है तेज गति से विकास भी हो आत्म निर्मल भारत बनाने का काम किया जा रहा है भारत का डंका पूरी दुनिया में बजता है,।क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं जब तक मेरे प्राण है तब तक क्षेत्र के लोगों की सेवा सच्चे मन से करता रहूंगा हम सबको मिलकर इस क्षेत्र को स्वर्णिम बनाना है। दूसरी ओर विरोधियों पर इशारों में ही विरोधियों पर भी् तंज कसते हुए अपने तीखे तेवर दिखाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी ,कर्मचारी गण मौजूद थे।

मंच पर 20 मिनट तक रोते रहे भाजपा विधायक
इस दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा अपने उद्बोधन के दौरान भावुक हो गए और करीब 20 मिनट तक पलक पलक कर रोते रहे यहां वह अपने क्षेत्र की जनता से संवाद कर रहे थे मंच पर आते ही सर्वप्रथम उन्होंने सारी व्यवस्थाएं खुद ही कराईं वही उद्बोधन के प्रारंभ में उन्होंने हंसी मजाक भी किया लेकिन उद्बोधन के अंत तक आते हुए वह भावुक हो गए उन्होंने कहा कि पब्लिक में बैठे हुए काफी बुजुर्ग मुझसे काफी बड़े हैं मैं यहां मंच पर मजबूरी में बैठा हूं मेरा मन करता है कि मैं आप लोगों के साथ धरती पर बैठूं वहीं उन्होंने इस दौरान पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के कार्यों को गिराते हुए कहा कि हमें लक्ष्मीकांत शर्मा की कमी आज तक महसूस हो रही है स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का जिक्र करते ही वह भावुक हो गए और यह सिलसिला करीब 20 मिनट तक जारी रहा इतना ही नहीं मंच से लेकर पूरे पंडाल में मानो मातम सा छा गया

Share:

Next Post

4 पुलिस अधीक्षकों के कार्यकाल में 4 मामले पंजीबद्ध, अब झूठा साबित करने होड

Mon Dec 19 , 2022
एसआई रामवीर (दाउ) को फंसाने षड्यंत्र में टीआई, दीवान कबाड़ी की प्रमुख भूमिका विजय सिंह जाट गुना। गुना जिले में पुलिस की आपसी गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है लंबे समय से पुलिसकर्मी गुट बनाकर एक दूसरे की टांग खींचने में लगातार बने हुए हैं एक दूसरे को नीचा दिखाने और पुलिस की ही शिकवा […]