जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन 6 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा फरवरी का महीना, लेकिन इन्‍हें रहना होगा सावधान

नई दिल्ली. आर्थिक दृष्टिकोण (economic outlook) से फरवरी का महीना कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है तो वहीं कुछ लोगों को इस महीने बहुत ज्यादा सावधान (Precaution) रहने की सलाह दी जाती है. इस महीने कई राशियों को निवेश और व्यापार के मामले में सोच-समझ कर फैसले लेने होंगे. कुछ लोगों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए काफी भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. मासिक आर्थिक राशिफल (February aarthik rashifal 2021) से जानते हैं कि आर्थिक रूप से सभी 12 राशियों के लिए ये महीना कैसा रहने वाला है.

मेष-
मेष राशि(Aries) के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से यह उत्तम समय है. अभी तक खर्चों से परेशान मेष राशि के लोगों को इस महीने राहत मिल सकती है. आपके बेकार के खर्चों पर लगाम लग सकती है. 14 फरवरी को सूर्य के ग्यारहवें भाव में जाने से भी आपको फायदा होगा और बचत करने में सफलता(Success) मिलेगी. सही तरीके से बजट प्लान करके इस माह धन एकत्रित कर सकते हैं. कारोबारियों के लिए यह समय बेहद अनुकूल है और लाभ की संभावना से भरा हुआ है. आप अपने काम में बड़ा निवेश कर सकते हैं. सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को भी भरपूर कामयाबी मिलेगी.

वृष-
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए सामान्य रहने वाला है. हालांकि माह के मध्य में खर्चों में बढ़ोतरी होगी और आमदनी में कमी आ सकती है. परिश्रम के बावजूद संभव है कि अच्छे नतीजे प्राप्त ना हों. महीने के पूर्वार्ध में वृषभ राशि के जातकों को कई बार निराशा भी हो सकती है. ऐसे में आपको संयम से काम लेना चाहिए. महीने के उत्तरार्ध में ग्रहों का संयोग आपके लिए अच्छी परिस्थितियां लेकर आएगा. खर्चों में कमी आएगी और आर्थिक स्थिति में सुधार शुरू हो जाएगा. नौकरीपेशा (employed) लोगों के लिए हालात बेहतर होंगे.


मिथुन-
आर्थिक दृष्टिकोण से महीने की शुरुआत अच्छी होगी. मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा. दफ्तर में आपकी छवि बेहतर होगी और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल होंगे. कारोबारी लोगों के लिए यह महीना मिलाजुला रहेगा. शनि की वजह से आपकी समस्या बढ़ सकती है और खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. जो लोग व्यापार या कारोबार में है उनको धन की हानि हो सकती है. कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें और इस महीने किसी नए काम को शुरू करने से बचें.

कर्क-
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना कर्क राशि के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. महीने की शुरुआत में आमदनी का नया जरिया खुल सकता है. काम-धंधे में लाभ प्राप्ति होने से भी आमदनी बढ़ेगी. हालांकि कुछ जातकों का इस महीने खर्च भी बढ़ सकता है. अगर सोच समझकर कदम बढ़ाएं तो इस वक्त आमदनी बढ़ने के साथ अच्छी बचत कर सकते हैं. फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की कोशिश करें. महीने के उत्तरार्ध में आर्थिक स्थिति और अनुकूल हो जाएगी. काम-धंधे का विस्तार होगा और आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

सिंह-
इस राशि के जतकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मिलाजुला समय है. आमदनी में ठीक-ठाक वृद्धि संभव है. काम-धंधे में सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलने के साथ ही दफ्तर में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. कारोबारियों और व्यापारियों को धन की प्राप्ति होगी. लंबे वक्त से कहीं फंसा हुआ पैसा आपको मिल सकता है. अगर आपने नया काम शुरू किया है तो वहां से फायदा मिल सकता है. मध्य फरवरी में जीवनसाथी या ससुराल पक्ष की तरफ से भी धन प्राप्ति का योग है.

कन्या-
कन्या राशि के जातकों के लिए यह महीना आर्थिक दृष्टिकोण से मध्यम रहने वाला है. बृहस्पति की द्वादश भाव पर दृष्टि होने से इस महीने आपके खर्च बढ़ सकते हैं. हालांकि बुध की दृष्टि एकादश पर होने से आपकी परियोजनाओं में सफलता मिलेगी. बिजनेस में अच्छे लाभ की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा. हालांकि कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा वक्त देना पड़ सकता है. कारोबार में कामयाबी मिलने से धन प्राप्ति की उम्मीद है. आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होने पर आपका असर बढ़ेगा.

तुला-
इस राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा रहने वाला है. आमदनी में वृद्धि का योग है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में भी जिम्मेदारी और प्रभाव बढ़ेगा. कारोबारियों को महीने के पूर्वार्ध में सफलता मिलने का संकेत है. सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा. व्यापार को बढ़ाने का प्रयास कामयाब होगा. हालांकि महीने के उत्तरार्ध में कई बार नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. कारोबारी इस माह अपना कर्ज चुकाने में सफल होंगे. व्यापार या कारोबार के विस्तार का मौका मिलेगा.

वृश्चिक
आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय सामान्य रहने वाला है. वृश्चिक राशि के लोगों को अत्यधिक खर्च से चिंता होगी. हालांकि आमदनी का नया जरिया भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति से आय बढ़ेगी. ज्यादा खर्च होने का असर आपके बजट पर पड़ेगा. वृश्चिक राशि के लोगों को सलाह दी जाती है कि वो बचत और निवेश पर ध्यान दें. कारोबारियों की आमदनी भी सामान्य रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आपको आमदनी बढ़ाने का नया रास्ता तलाशना होगा. सही दिशा में प्रयास करेंगे तो अपेक्षित सफलता भी मिलेगी.

धनु-
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए मिलाजुला समय होगा. द्वितीय भाव में शनि और बुध के होने से धनु राशि के जातकों के लिए फायदेमंद स्थिति होगी. इसकी वजह से धन लाभ का पूर्ण योग बनेगा लेकिन धन प्राप्ति का फायदा आपको नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सूर्य के तृतीय भाव में होने से अत्यधिक खर्च होगा. इसकी वजह से धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. नौकरीपेशा लोग खर्च बढ़ने से परेशान रहेंगे. इस दौरान आपके घर का बजट भी बिगड़ सकता है. कारोबार से जुड़े लोगों में सफलता के योग हैं.

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से यह अच्छा समय साबित होगा. बृहस्पति की उपस्थिति से आर्थिक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों की आमदनी में वृद्धि संभव है. कार्यक्षेत्र में भी तरक्की की संभावना है. इससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. कारोबार करने वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. कारोबार या व्यापार को लेकर किए गए प्रयास सार्थक होंगे. व्यापार का विस्तार हो सकता है. कारोबारी नए तरह का काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार में निवेश से फायदा हो सकता है. कारोबारी नए क्षेत्र में भी हाथ आजमा सकते हैं.

कुंभ-
इन राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से यह मिलाजुला समय रहेगा. शनि की उपस्थिति होने से आपके खर्चों में वृद्धि का योग है. इस महीने आप दूसरों पर भी कुछ खर्च कर सकते हैं. हालांकि आमदनी कम होने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. संभव है कि इस दौरान आप पर कुछ कर्ज भी चढ़ जाए. नौकरीपेशा लोगों के लिए दफ्तर में हालात ठीक नहीं होने से तनाव भी बढ़ेगा. बचत और निवेश को लेकर भी मानसिक परेशानी रहेगी. मध्य फरवरी के बाद सूर्य के प्रथम भाव में जाने से परिस्थितियां बदलेंगी.

मीन
आर्थिक दृष्टिकोण से मीन राशि के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है. इस माह आपकी आमदनी बढ़ेगी. सूर्य और बुध के साथ युक्त होने की वजह से आपको फायदा होगा. आमदनी को लेकर निश्चिंत रहेंगे. सरकारी क्षेत्र में लाभ के प्रबल योग हैं. आमदनी के लिहाज से नौकरीपेशा लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा. हालांकि कारोबार करने वाले जातकों को लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. इस दौरान आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. इस माह कर्ज से भी मुक्ति मिलने की संभावना है.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

केंद्रीय बजट को भाजपा ने बताया यूपी को गति देने वाला, विपक्षी दलों ने बेकार करार दिया

Tue Feb 1 , 2022
लखनऊ । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा मंगलवार को संसद में पेश (Introduced in Parliament) केंद्रीय बजट (Union Budget) को सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP) ने यूपी (UP) के विकास को और भी गति देने वाला (Give Impetus) बजट है, जबकि विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने बेकार करार दिया (Termed it Useless) […]